जेडएसआइ ने मकड़ियों के छोटे दुश्मनों को खोज निकाला

जेडएसआइ के वैज्ञानिकों ने मकड़ियों के छोटे दुश्मनों की खोज की है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | May 12, 2025 1:39 AM

कोलकाता. जूलोजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (जेडएसआइ) के वैज्ञानिकों ने मकड़ियों के छोटे दुश्मनों की खोज की है, जिनमें से कुछ मकड़ियों के अंडों को खाने वाले ततैया और कुछ मकड़ियों को खाने वाले बड़े जानवर शामिल हैं. जेडएसआइ के वैज्ञानिकों की टीम ने इसकी खोज की है. इस टीम में डॉ के राजमोहन, रूपम देवनाथ, वी सुषमा और डॉ केपी दिनेश शामिल हैं. इन्होंने डीएनएन मेटाबारकोडिंग नामक एक नयी विधि का उपयोग करके यह पता लगाया कि कौन से छोटे जीव मकड़ी के अंडों पर हमला करते हैं. यह पहली बार है कि जब दुनिया में किसी ने मकड़ी के अंडों की थैलियों से सीधे इन संबंधों का अध्ययन करने के लिए इस उन्नत तकनीक का उपयोग किया है. वैज्ञानिकों ने बताया कि इन छोटे दुश्मनों को आमतौर पर खोजना मुश्किल होता है, क्योंकि वे एक मिलीमीटर से भी छोटे होते हैं. इन्हें आसानी से नहीं देखा जा सकता है. जेडएसआइ के निदेशक डॉ धृति बनर्जी ने टीम को बधाई देते हुए कहा कि सभी जीव एक दूसरे से जुड़े हुए हैं और यह प्रकृति के लिए महत्वपूर्ण है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है