जयनगर में करंट से युवक की मौत

दक्षिण 24 परगना के जयनगर इलाके में रविवार सुबह एक हादसे में सुरजीत मंडल (29) नामक युवक की मौत हो गयी

By SUBODH KUMAR SINGH | November 3, 2025 12:56 AM

कोलकाता. दक्षिण 24 परगना के जयनगर इलाके में रविवार सुबह एक हादसे में सुरजीत मंडल (29) नामक युवक की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, आने वाले रास पूर्णिमा मेला की तैयारियों के तहत शहजादापुर और मयदा ग्राम पंचायत की सीमा पर स्थित हाथछाबड़ी गांव में बिजली कनेक्शन का काम चल रहा था. इसी दौरान सुबह करीब 11:30 बजे मंडल बिजली की लाइन जोड़ते समय करंट की चपेट में आ गया और मौके पर ही गिर पड़ा. स्थानीय लोगों ने उन्हें तुरंत नीमपीठ रामकृष्ण ग्रामीण अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक का घर कुलतली थाना क्षेत्र के कैखाली काछाड़ी बाजार इलाके में बताया गया है.

सूचना मिलते ही बकुलतला थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना की जांच शुरू हो चुकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है