मेट्रो में युवक ने की आत्महत्या कोशिश, ट्रेन सेवा हुई बाधित
बताया जा रहा है कि आत्महत्या का प्रयास जतिन दास मेट्रो स्टेशन पर हुआ.
कोलकाता. दुर्गापूजा के ठीक पहले शुक्रवार को जतिन दास पार्क मेट्रो स्टेशन पर एक युवक ने आत्महत्या का प्रयास किया. चतुर्थी के दिन जब लोग दुर्गापूजा दर्शन के लिए निकले थे, तभी यह घटना हुई. बताया जा रहा है कि आत्महत्या का प्रयास जतिन दास मेट्रो स्टेशन पर हुआ. हालांकि आत्महत्या का प्रयास करने वाले युवक को बचा लिया गया. सूचना मिलने पर, आरपीएफ/ पोस्ट-कलीघाट के अधिकारी और स्थानीय भवानीपुर थाने का स्टाफ तुरंत मौके पर पहुंचे. दोपहर लगभग 1.05 बजे पावर ब्लॉक करके एमआर-311 के पहले कोच में फंसे व्यक्ति को 1.59 बजे बाहर निकाला गया. घायल व्यक्ति को भवानीपुर पुलिस एम्बुलेंस से एस एस के एम अस्पताल भेजा गया. घायल 26 वर्षीय युवक कोलकाता के सरसुना, बेहला का रहने वाला बताया जाता है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लगभग 12.54 बजे जतिन दास पार्क मेट्रो स्टेशन पर जब डाउन लाइन पर मेट्रो ट्रेन संख्या एमआर-311 पहुंची तभी प्लेटफॉर्म पर खड़ा उक्त युवक ट्रेन के सामने कूद गया. ऐसी खबरें हैं कि एक व्यक्ति मेट्रो स्टेशन की अप लाइन पर कूद गया है. घटना के कारण ब्लू लाइन पर मेट्रो की आवाजाही अस्थायी रूप से रोक दी गयी है. इस दौरान मैदान से महानायक उत्तम कुमार तक मेट्रो सेवा बाधित रही. हालांकि मेट्रो रेल सूत्रों के अनुसार, घटना के बाद दक्षिणेश्वर से मैदान तक और महानायक उत्तम कुमार से शहीद खुदीराम तक मेट्रो सेवा जारी रही. घटना के बाद पांच मेट्रो स्टेशनों से मेट्रो सेवा कुछ समय के लिए रोक दी गयी.ट्रेन सेवा लगभग 2.05 बजे सामान्य हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
