शराब-जुए का विरोध करने पर युवक का सिर फोड़ा

हालीशहर नगरपालिका के चार नंबर वार्ड के ओल्ड बारुईपाड़ा में शराब व जुए का विरोध करने पर शुक्रवार रात एक युवक के सिर पर रिवॉल्वर के बट से हमला कर दिया गया.

By SUBODH KUMAR SINGH | March 30, 2025 12:26 AM

आक्रोशित स्थानीय महिलाओं ने क्लब में जड़ा ताला

हालीशहर. हालीशहर नगरपालिका के चार नंबर वार्ड के ओल्ड बारुईपाड़ा में शराब व जुए का विरोध करने पर शुक्रवार रात एक युवक के सिर पर रिवॉल्वर के बट से हमला कर दिया गया. इसमें उसका सिर फट गया. घायल का नाम शुभम विश्वास है. हमले का आरोप स्थानीय पार्षद के करीबी सुरजीत घोष उर्फ बुंबा पर लगा है.

जानकारी के मुताबिक, उक्त इलाके में नवजीवन संघ क्लब से सटे परित्यक्त स्थान पर शाम ढलते ही अराजक तत्वों का जमावड़ा लग जाता है. वे शराब-गांजा पीते हैं. जुआ खेलते हैं. शुभम ने इसका विरोध किया था. आरोप है कि शुक्रवार रात जब वह अपने घर लौट रहा था, तभी रास्ते में स्थानीय पार्षद के करीबी सुरजीत और उसके साथियों ने हमला कर दिया. जख्मी युवक ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है. हालीशहर थाने की पुलिस मामले की जांच कर रही है. उधर, घटना से नाराज इलाके की महिलाओं ने उक्त क्लब में ताला जड़ दिया. मौके पर पहुंची पुलिस के सामने विरोध भी जताया.

वहीं, पार्षद मृत्युंजय दास ने कहा है कि उन्हें इस घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं है. इस मामले से उनका कोई संबंध नहीं है. हालीशहर शहर तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष प्रबीर सरकार ने कहा है कि ऐसी घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. इस मामले में पुलिस अपना काम करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है