लापता महिला का अस्पताल से सटे शौचालय से मिला शव
मृत महिला का नाम चपला हाजरा (42) है. महिला का घर बागदा के नाट्यबेरिया में है.
नाती को अस्पताल में भर्ती कराने के बाद 24 घंटे से थी लापता बनगांव. बनगांव महकमा अस्पताल में मंगलवार को अपने नाती को भर्ती कराने के बाद से लापता महिला का शव बुधवार को अस्पताल से सटे शौचालय से बरामद किया गया. महिला गत 24 घंटे से लापता थी. पुलिस के मुताबिक, मृत महिला का नाम चपला हाजरा (42) है. महिला का घर बागदा के नाट्यबेरिया में है. परिजनों ने बताया कि उसने अपनी बेटी के तीन वर्षीय बेटे सौरव विश्वास को मंगलवार को बनगांव महकमा अस्पताल में भर्ती कराया. इसके बाद वह गमला खरीदने के लिए निकली लेकिन फिर नहीं लौटी. वह अपने पति के साथ जरूरी सामान लेने अस्पताल के बगल की एक दुकान पर गयी थी. जब पति दूसरे दुकान पर था और वह दूसरे दुकान में चली गयी. पति ने देखा कि जब काफी देर बाद भी उसकी पत्नी नहीं लौटी तो उसकी खोजबीन की. लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला. अस्पताल अधिकारियों से भी आकर संपर्क किया गया. उसके गुम होने की घोषणा करके भी पता लगाया गया. लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चला. मृत महिला के पति काजल हाजरा ने आरोप लगाया कि वह पुलिस थाने गये लेकिन किसी ने शिकायत नहीं ली. सुबह महकमा अस्पताल से सटे ही नगरपालिका के शौचालय से उसका शव बरामद किया गया. काजल का आरोप है कि वह शुरू में उस शौचालय में भी जाने की कोशिश की थी लेकिन वहां के प्रभारी ने उसे जाने नहीं दिया था. चपला को शौचालय में मृत पाया गया. पुलिस ने अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
