ट्रेन से घर लौट रही महिला से छेड़खानी, आरोपी अरेस्ट

ट्रेन में सफर के दौरान एक महिला छेड़खानी की शिकार हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 21, 2025 1:09 AM

महिला ने आरोपी के खिलाफ दमदम जीआरपी में दर्ज करायी थी शिकायत

संवाददाता, कोलकाता.

ट्रेन में सफर के दौरान एक महिला छेड़खानी की शिकार हो गयी. महिला की शिकायत पर दमदम जीआरपी ने एक होमगार्ड को गिरफ्तार किया है. उक्त घटना बुधवार शाम सात बजे दमदम स्टेशन पर घटी. बताते हैं कि उस वक्त दमदम स्टेशन पर काफी भीड़ थी. महिला काम के बाद घर लौटने के लिए दमदम स्टेशन पहुंची थी. उसे अप शांतिपुर लोकल ट्रेन में सवार होना था. बताते हैं कि ट्रेन में सवार होने के वक्त ही आरोपी ने उसके साथ छेड़छाड़ की. महिला चीखने-चिल्लाने लगी. ट्रेन के अन्य सहयात्रियों ने आरोपी को रंगे हाथों पकड़ लिया.

महिला ने घटना की शिकायत दमदम जीआरपी से की. जीआरपी ने आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया. उसका नाम दीपन बताया गया है. मामले की जांच जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है