चुनावी रण में उतरने से पहले सियासी हलचल तेज, सीआरपीएफ की अतिरिक्त कंपनी बंगाल पहुंची

Kolkata news: राजनीतिक हलचल और सुरक्षा के इस नये समीकरण ने साफ कर दिया है कि चुनावी जंग से पहले बंगाल पूरी तरह अलर्ट मोड में प्रवेश कर चुका है.

By Ashish Jha | January 14, 2026 2:37 PM

Kolkata news: कोलकाता. अमित शर्मा. पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. तृणमूल कांग्रेस, भाजपा, कांग्रेस और माकपा सभी दलों ने संगठनात्मक गतिविधियां और जनसंपर्क अभियान बढ़ा दिये हैं. चुनावी माहौल के बीच केंद्रीय मंत्रियों और राष्ट्रीय नेताओं की आवाजाही भी आने वाले दिनों में और तेज होने वाली है. इसी को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को लेकर केंद्र और राज्य स्तर पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है. चुनावी गतिविधियों के मद्देनजर सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) को अलर्ट मोड में रखा गया है.

फिलहाल न्यूटाउन स्थित सीआरपीएफ कैंपस में तैनात

इसी क्रम में सीआरपीएफ की एक अतिरिक्त कंपनी को मंगलवार रात बंगाल लाया गया है. यह कंपनी झारखंड के जमशेदपुर से भेजी गयी है और फिलहाल न्यूटाउन स्थित सीआरपीएफ कैंपस में तैनात की गयी है. इस कंपनी में करीब 120 अधिकारी और जवान शामिल हैं, जिन्हें विशेष रूप से संवेदनशील इलाकों और राजनीतिक कार्यक्रमों की सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. हाल ही में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी के काफिले पर हुए हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियां और अधिक सतर्क हो गयी हैं. इसी के तहत महानगर में आयोजित भाजपा की रैली के दौरान भी सीआरपीएफ की व्यापक तैनाती देखी गयी. माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आयेंगे, वैसे-वैसे केंद्रीय बलों की मौजूदगी और बढ़ाई जा सकती है.

Also Read: बंगाल में ईडी कार्यालय की बढ़ी सुरक्षा, CRPF के बाद सॉल्ट लेक सीजीओ कॉम्प्लेक्स में अब रैफ की होगी तैनाती