तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आयी महिला, बच्चे को बचाने में दी जान
उत्तर 24 परगना के कैखाली से एयरपोर्ट जाने वाले मार्ग पर गुरुवार रात हुए सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गयी.
पति व बच्चा सुरक्षित
संवाददाता, कोलकाता.
उत्तर 24 परगना के कैखाली से एयरपोर्ट जाने वाले मार्ग पर गुरुवार रात हुए सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गयी. मृतका की पहचान झीलबागान निवासी पूजा मंडल के रूप में हुई है. हादसा उस समय हुआ, जब पूजा अपने पति और बच्चे के साथ इलेक्ट्रिक स्कूटी से हल्दीराम की ओर से कैखाली की तरफ जा रही थी. जानकारी के मुताबिक, स्कूटी का नियंत्रण अचानक बिगड़ने से उसका पहिया फिसल गया और तीनों सड़क पर गिर पड़े.
उसी वक्त बगल से एक तेज रफ्तार 10 पहिया ट्रक आ रहा था. खतरे को समझते हुए पूजा ने बिना अपनी जान की परवाह किये सबसे पहले अपने बच्चे को फुटपाथ की ओर धकेलकर बचा लिया, लेकिन वह खुद ट्रक की चपेट में आने से नहीं बच सकी. ट्रक चालक ने ब्रेक लगाने की कोशिश की, लेकिन गति अधिक होने के कारण पूजा का सिर ट्रक के पहियों तले कुचल गया. उसे तुरंत आरजी कर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. हादसे में उसका पति और बच्चा सुरक्षित है.
घटना के बाद बागुइहाटी थाने की पुलिस ने ट्रक चालक को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया और मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
