आनंदपुर में युवक से मोबाइल छीनकर फरार हुई महिला
पीड़ित युवक के अनुसार, घटना के समय महिला के साथ एक पुरुष भी मौजूद था, जो बाइक चला रहा था.
कोलकाता. शहर में अब पुरुषों के साथ-साथ महिला छिनतईबाज भी सक्रिय हो गयी हैं. ऐसी ही एक घटना पूर्व कोलकाता के आनंदपुर इलाके से सामने आयी है, जहां एक युवक से मोबाइल फोन छीनकर एक महिला अपने पुरुष साथी के साथ फरार हो गयी. पीड़ित युवक के अनुसार, घटना के समय महिला के साथ एक पुरुष भी मौजूद था, जो बाइक चला रहा था. पुलिस की प्रारंभिक जांच में भी यह सामने आया है कि छिनतई के दौरान बाइक पुरुष ही चला रहा था, जबकि महिला ने मोबाइल झपट्टा मारा. पुलिस ने बताया कि यह घटना हाल ही में आनंदपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई. तिलजला लेन का रहने वाला युवक वेस्ट चौभागा इलाके में एक ब्रिज पर मोबाइल फोन पर बात करते हुए जा रहा था. इसी दौरान रात के अंधेरे में एक बाइक उसकी ओर आयी. बाइक पर आगे एक युवक और पीछे एक युवती बैठी हुई थी. कुछ ही पलों में बाइक सवारों ने वाहन मोड़ा और युवक के पास पहुंच गये. इससे पहले कि पीड़ित कुछ समझ पाता, पीछे बैठी युवती ने उसके हाथ से मोबाइल फोन छीन लिया. इसके बाद दोनों आरोपी तेज रफ्तार में बाइक लेकर मौके से फरार हो गये. घटना के बाद युवक ने शोर मचाया और आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन तब तक बाइक सवार काफी दूर निकल चुके थे. बताया गया है कि छीना गया मोबाइल फोन युवक के किसी रिश्तेदार का था. घटना की जानकारी उसने पहले अपने परिजनों को दी. इसके बाद युवक ने रविवार को आनंदपुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर बाइक और आरोपियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
