तृणमूल में लौटे शोभन-बैसाखी, अभिषेक से मिले
कोलकाता के पूर्व मेयर शोभन चटर्जी सोमवार दोपहर तृणमूल भवन पहुंचकर आधिकारिक तौर पर अपनी पुरानी पार्टी, तृणमूल कांग्रेस में लौट आये. इस दौरान उनकी दोस्त बैसाखी बनर्जी भी उनके साथ मौजूद थीं. सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुब्रत बख्शी और मंत्री अरूप विश्वास ने शोभन-बैसाखी को पार्टी का उत्तरीय पहनाकर तृणमूल में स्वागत किया.
कोलकाता.
कोलकाता के पूर्व मेयर शोभन चटर्जी सोमवार दोपहर तृणमूल भवन पहुंचकर आधिकारिक तौर पर अपनी पुरानी पार्टी, तृणमूल कांग्रेस में लौट आये. इस दौरान उनकी दोस्त बैसाखी बनर्जी भी उनके साथ मौजूद थीं. सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुब्रत बख्शी और मंत्री अरूप विश्वास ने शोभन-बैसाखी को पार्टी का उत्तरीय पहनाकर तृणमूल में स्वागत किया. इसके बाद संवाददाताओं से बात करते हुए मंत्री अरूप विश्वास ने कहा कि शोभन और बैशाखी अभिषेक बनर्जी से मिलना चाहते थे. उन्होंने समय दिया है. इसके बाद शोभन और बैशाखी तृणमूल भवन से अभिषेक से मिलने उनके घर के लिए रवाना हुए. इस दौरान शोभन चटर्जी ने कहा कि उनकी धमनियां और नसें पूरी तरह से तृणमूल हैं. यह उनका घर है, यह उनका परिवार है. उनका काम पार्टी को और मजबूत करना होगा. वह सड़क पर उतर कर पार्टी को मजबूत करने के लिए काम करेंगे. गौरतलब है कि शोभन ने 2018 में कोलकाता के मेयर और राज्य मंत्रिमंडल का पद छोड़ दिया था. बाद में वे दिल्ली गये और 2021 से पहले आधिकारिक रूप से भाजपा में शामिल हो गये थे. लेकिन वहां ज्यादा दिनों तक नहीं टिके. उनके तृणमूल में लौटने की अटकलें लगायीं जा रही थीं. सोमवार को वह फिर से तृणमूल में लौट आये. शोभन और बैसाखी ने पिछले सितंबर में अभिषेक बनर्जी के साथ एक लंबी बैठक की थी. दार्जिलिंग जाकर भी शोभन ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी. अगले ही दिन शोभन को न्यूटाउन कोलकाता विकास प्राधिकरण (एनकेडीए) का चेयरमैन नियुक्त किया गया था. अब पार्टी में वापसी बाकी थी और वह भी सोमवार को हो गयी. शोभन के फिर से तृणमूल में शामिल होने पर बेहाला में उनके समर्थकों में फिर से जोश भर गया है. उनके विधानसभा चुनाव लड़ने की अटकलें भी लगायी जा रही हैं. हालांकि अभी तक इस पर मुहर नहीं लगी है.ईमानदारी से काम करने वालों के लिए खुले हैं दरवाजे : सीएममुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शोभन चटर्जी की वापसी पर खुशी जतायी. उन्होंने कहा कि पुराने साथियों का घर लौटना परिवार की मजबूती का संकेत है. हम सब एक परिवार हैं. जो भी ईमानदारी से जनता के लिए काम करना चाहता है, उसके लिए तृणमूल के दरवाजे हमेशा खुले हैं. वहीं तृणमूल के प्रदेश अध्यक्ष सुब्रत बक्शी ने कहा कि शोभन चटर्जी जैसे अनुभवी और पुराने नेता की वापसी से पार्टी मजबूत होगी. शोभन हमेशा से तृणमूल की पहचान रहे हैं. उनका फिर से जुड़ना पूरे संगठन के लिए शुभ संकेत है. मंत्री अरूप विश्वास ने भी कहा कि पुराने साथियों का लौटना इस बात का प्रमाण है कि ममता बनर्जी के नेतृत्व पर अब भी लोगों का भरोसा बरकरार है. तृणमूल कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि शोभन की वापसी से कोलकाता महानगर क्षेत्र में पार्टी को नयी ऊर्जा मिलेगी. वह संगठन के पुराने और लोकप्रिय चेहरे हैं. उनके अनुभव से युवा कार्यकर्ताओं को दिशा मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
