रात में स्कूल में घुसकर उत्पात मचा रहा जंगली पशु
यही नहीं, टेबल-कुर्सी से लेकर तमाम जगहों पर मलत्याग कर रहा है, जिससे कई दिनों से परेशानी बनी हुई है.
बशीरहाट. हासनाबाद के नेताजी विद्यापीठ स्कूल में विगत दो महीने से एक जंगली पशु उत्पात मचा रहा है, जिससे वहां पढ़ाई प्रभावित हो रही है. बच्चों से लेकर शिक्षक-शिक्षिकाएं सभी परेशान हैं. अब वन विभाग की ओर से जंगली पशु को पकड़ने के लिए स्कूल की कक्षाओं में पिंजरे लगा दिये गये हैं. शिक्षकों का कहना है कि रात के अंधेरे में स्कूल में घुसकर जंगली पशु जगह-जगह गड्ढा खोद रहा है. यही नहीं, टेबल-कुर्सी से लेकर तमाम जगहों पर मलत्याग कर रहा है, जिससे कई दिनों से परेशानी बनी हुई है. इससे न केवल स्कूल में शिक्षा, बल्कि दुर्गंध से वातावरण ही प्रदूषित हो रहा है. दो महीने तक इस समस्या से परेशान होने के बाद अंत में अब स्कूल ने वन विभाग को सूचित किया. शनिवार को वन विभाग के अधिकारी मौके पर गये. पशु को पकड़ने के लिए पिंजरे लगाये गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
