छह को राष्ट्रीय राजमार्ग पर करेंगे कब्जा : हुमायूं

छह को राष्ट्रीय राजमार्ग पर करेंगे कब्जा : हुमायूं

कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के मुर्शिदाबाद दौरे के बीच तृणमूल कांग्रेस के विधायक विधायक हुमायूं कबीर द्वारा दिये गये बयान को लेकर इलाके में राजनीति गर्म हो गयी है. उन्होंने पुलिस अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाये और बेहद उग्र बयान दिये. विधायक ने मीडिया के समक्ष कहा कि वह पिछले एक साल से घोषणा कर रहे हैं कि बेलडांगा में बाबरी मस्जिद की याद में मस्जिद बनायी जायेगी.

उनका आरोप है कि पुलिस भाजपा के प्रभाव में काम कर रही है और धार्मिक आयोजनों के दौरान ज्यादा सक्रिय रहती है, लेकिन मुस्लिम समुदाय से जुड़े मुद्दों पर भेदभाव किया जाता है. विधायक कबीर ने कथित तौर पर चुनौती देते हुए कहा कि छह दिसंबर को रेजीनगर से लेकर बहरमपुर तक राष्ट्रीय राजमार्ग अल्पसंख्यक समुदाय के नियंत्रण में रहेगा. उनके इस बयान से राजनीतिक हलकों में तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आयीं. तृणमूल के वरिष्ठ सांसद कल्याण बनर्जी ने भी कहा कि इस विधायक की कोई अहमियत नहीं है.

और राज्य की जनता केवल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भरोसा करती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By SANDIP TIWARI

SANDIP TIWARI is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >