हमने सुनिश्चित किया कि दिव्यांगजन सम्मानपूर्वक जीवन जी सकें: ममता
ममता ने कहा कि सरकार ने विभिन्न योजनाओं के माध्यम से दिव्यांगजनों के लिए एक मजबूत सामाजिक सुरक्षा नेटवर्क भी तैयार किया है
कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि उनकी सरकार ने जन्म से लेकर पूरे जीवन काल तक दिव्यांगजनों को सहायता प्रदान करने के लिए संस्थागत तंत्र को मजबूत किया है. ममता ने कहा कि सरकार ने विभिन्न योजनाओं के माध्यम से दिव्यांगजनों के लिए एक मजबूत सामाजिक सुरक्षा नेटवर्क भी तैयार किया है. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा : इस अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर हम एक अधिक समावेशी समाज के निर्माण के लिए अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हैं. मुख्यमंत्री ने बताया कि नवजात शिशुओं की जांच कर उनके विसंगतियों और विकासात्मक देरी का पता लगाया जा रहा है, जिससे कि समय रहते हुए सुधारात्मक हस्तक्षेप किया जा सके. उन्होंने कहा : हम विशेष स्कूल चलाते हैं, सभी स्कूलों में विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए विशेष शिक्षा की व्यवस्था करते हैं और उन्हें कौशल प्रदान करते हैं, ताकि वे अच्छी आजीविका कमा सकें. सरकारी नौकरियों में आरक्षण देकर हमने यह सुनिश्चित किया है कि दिव्यांगजन आत्मनिर्भरता और सम्मान का जीवन जी सकें. उन्होंने कहा : हमने दिव्यांगजनों के लिए मानविक पेंशन, विद्यार्थी छात्रवृत्ति, कृत्रिम अंग वितरण और सभी के लिए स्वास्थ्य सेवा जैसी योजनाओं के माध्यम से एक मजबूत सामाजिक सुरक्षा नेटवर्क भी तैयार किया है. ममता बनर्जी ने लोगों से एक ऐसे समाज के निर्माण के लिए मिलकर काम करने का आह्वान किया, जहां हर व्यक्ति, चाहे उसकी परिस्थितियां कैसी भी हों, को समान अवसर मिल सके और वह सम्मान के साथ रह सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
