हिंदुओं के उत्पीड़न को लेकर केंद्र पर बरसे विस के अध्यक्ष

कौन सा देश है यह? इस घटना में प्रधानमंत्री की क्या भूमिका होनी चाहिए?

By GANESH MAHTO | January 13, 2026 1:44 AM

विधानसभा में मनायी गयी स्वामी विवेकानंद की जयंती कोलकाता. बांग्लादेश में वहां के अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय पर हो रहे हमले के मामले में प्रधानमंत्री की भूमिका पर विधानसभा अध्यक्ष विमान बनर्जी ने नाराजगी जतायी. सोमवार को स्वामी विवेकानंद की जयंती के मौके पर विधानसभा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल अध्यक्ष ने पूछा कि क्या केंद्र सरकार को यह नहीं दिख रहा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के साथ क्या हो रहा है ? उन्होंने पूछा कि केंद्र ने इस मामले में क्या कदम उठाया है? पड़ोसी देश में तालाब में डूबकर लोगों को मरते देख लोग खुश हो रहे हैं. कौन सा देश है यह? इस घटना में प्रधानमंत्री की क्या भूमिका होनी चाहिए? ऐेसे मामले में राज्य की तो कोई भूमिका नहीं हो सकती. यह दो देशों के बीच का मामला है. बहुत सारे अल्पसंख्यकों को पीट-पीटकर मार डाला गया है, उन्हें अलग-अलग तरीकों से प्रताड़ित किया जा रहा है. इसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. उधर, स्वामी विवेकानंद के पैतृक घर पर उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा था कि स्वामी विवेकानंद ने जो कहा है, देश के प्रधानमंत्री उसे लागू करने की कोशिश कर रहे हैं. इस पर भी विधानसभा अध्यक्ष ने टिप्पणी करते हुए कहा कि उन्हें नहीं लगता कि शुभेंदु अधिकारी को सच में कुछ पता है. उन्हें समझ नहीं है कि विवेकानंद ने क्या कहा था. इसीलिए वे ऐसी बातें कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमने केंद्र सरकार का कोई विजन नहीं देखा है. इसके विपरीत केंद्र ने राज्य का बकाया रोक दिया है. विवेकानंद के घर के सामने तृणमूल के अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक बनर्जी की तस्वीर और उस पर युवराज लिखे होने की भाजपा ने निंदा की है. इस बारे में पूछे जाने पर स्पीकर ने छोटे से जवाब में कहा कि अगर ऐसा नहीं होता, तो अच्छा होता.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है