डेटिंग ऐप के जरिए ठगी करती थी शातिर महिला
डेटिंग ऐप के जरिए लोगों से दोस्ती करने और फिर लुभावनी बातों में फंसा कर ठगी करने के आरोप में लालबाजार के साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है.
संवाददाता, कोलकाता
डेटिंग ऐप के जरिए लोगों से दोस्ती करने और फिर लुभावनी बातों में फंसा कर ठगी करने के आरोप में लालबाजार के साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम रिया रॉय (30) बताया गया है. पुलिस के अनुसार, रिया रॉय ने डेटिंग ऐप पर कई ऐसे लोगों से संपर्क किया जो अकेलेपन का शिकार थे. उसने उनसे दोस्ती करने और मुलाकात का वादा किया, फिर बातचीत के दौरान भावनात्मक छल का जाल बुनकर उनसे मोटी रकम ऐंठ ली. ठगी के बाद वह संपर्क तोड़ देती थी. पीड़ितों की ओर से दर्ज शिकायतों के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की और हावड़ा के लिलुआ थाना क्षेत्र में छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि रिया के घर से दो मोबाइल फोन और व्हाट्सएप चैट से जुड़े सात पृष्ठों के स्क्रीनशॉट सहित कई इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य बरामद किये गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
