तृणमूल पार्टी कार्यालय पर हमले की घटना के बाद भांगड़ इलाके में हंगामा

इधर, आइएसएफ की तरफ से उनके कार्यकर्ताओं के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप तृणमूल पर लगा है

By GANESH MAHTO | October 27, 2025 1:24 AM

कोलकाता. कोलकाता पुलिस में हाल ही में जुड़ने वाले भांगड़ डिविजन के अंतर्गत घटकपुकुर इलाके में स्थित भांगड़ ब्लॉक-2 में तृणमूल नेता के पार्टी कार्यालय में शनिवार रात हमला व तोड़फोड़ की घटना के बाद भांगड़ इलाके में तृणमूल व आइएसएफ समर्थक फिर उलझ पड़े. तृणमूल की तरफ से आरोप लगाया गया है कि आइएसएफ समर्थकों ने यह हमला किया है. इधर, आइएसएफ की तरफ से उनके कार्यकर्ताओं के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप तृणमूल पर लगा है. शनिवार रात की घटना के बाद रविवार को इलाके में दो बम फेंकने से फिर अशांति व्याप्त हो गयी. जिसके बाद पुलिस की अतिरिक्त फोर्स की तैनाती कर स्थिति को सामान्य किया गया है. आइएसएफ की जमीन खिसक रही है, इसलिए वे ऐसा कर रहे हैं : शौकत मोल्ला ः जानकारी पाकर देर रात भांगड़ में तृणमूल पर्यवेक्षक और कैनिंग पूर्व के विधायक शौकत मोल्ला पीड़ितों से मिलने आये. इसे लेकर शौकत ने कहा, आइएसएफ के कार्यकर्ता इलाके में ऐसी असामाजिक गतिविधियां कर रहे हैं. दरअसल, जैसे-जैसे भांगड़ में उनकी जमीन खिसक रही है, ये अब कानून को अपने हाथ में लेने लगे हैं. हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं. सूत्रों के अनुसार, शनिवार रात को आईएसएफ विधायक नौशाद सिद्दिकी भांगड़ के शानपुकुर माझेरहाट में पार्टी कार्यालय का उद्घाटन करने आये थे. तृणमूल ने आरोप लगाया कि उस समय नुरुल इस्लाम मोल्ला के साथ कई तृणमूल कार्यकर्ता सड़क किनारे एक मंच पर बैठे थे. कथित तौर पर इसी समय उन पर हमला किया गया एवं पार्टी कार्यालय में तोड़फोड़ की गयी. इसके बाद दोनों पक्ष आपस में उलझ गये. कोई उपद्रव नहीं हुआ, पुलिस जांच करे : नौशाद सिद्दिकी ः इस घटना को लेकर आइएसएफ की तरफ से मारपीट के सभी आरोपों से इनकार किया गया है. भांगड़ की घटना को लेकर आइएसएफ विधायक नौशाद सिद्दिकी ने कहा, इलाके में कोई उपद्रव नहीं हुआ, हमारा जुलूस पूरी तरह शांतिपूर्ण था. तृणमूल की तरफ से यह ड्रामा बंद होना चाहिए. पुलिस इसकी जांच कर आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करे. अगर पुलिस कार्रवाई नहीं करती है, तो हमें सख्त आंदोलन के रास्ते को चुनना होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है