कुलपी में युवक की अस्वाभाविक मौत बड़े भाई के कर्ज लेने से था परेशान
ड़े भाई के भारी कर्ज का बोझ सहन न कर पाने पर दक्षिण 24 परगना के कुलपी थाना क्षेत्र के करंजली इलाके में एक युवक द्वारा फंदे से झूलकर आत्महत्या किये जाने की घटना प्रकाश में आयी है.
करीब 25 लाख कर्ज लेकर बड़ा भाई फरार था
देनदार बना रहे थे छोटे भाई पर दबाव
संवाददाता, कोलकाता.
बड़े भाई के भारी कर्ज का बोझ सहन न कर पाने पर दक्षिण 24 परगना के कुलपी थाना क्षेत्र के करंजली इलाके में एक युवक द्वारा फंदे से झूलकर आत्महत्या किये जाने की घटना प्रकाश में आयी है. घटना मंगलवार सुबह सामने आने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. मृतक का नाम महादेव हालदार (35) है. इस दिन सुबह परिवार के सदस्यों ने हालदार को उसके कमरे में फंदे से लटकता हुआ पाया.
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां उसके मृत होने की पुष्टि हुई. परिजनों ने बताया कि घर में किसी तरह का पारिवारिक विवाद नहीं था. लेकिन महादेव का बड़ा भाई गोष्ठो हालदार लंबे समय से इलाके के कई लोगों से भारी भरकम रकम उधार लेकर फरार चल रहा था. सूत्रों का कहना है कि गोष्ठों ने अलग-अलग लोगों से कुल मिलाकर लगभग 25 लाख रुपये का कर्ज लिया था. लंबे समय से गायब रहने के चलते कर्जदाता लगातार महादेव पर दबाव बना रहे थे. आरोप है कि पैसे की वसूली के लिए सभी लोग महादेव को परेशान कर रहे थे, जिससे वह गहरे तनाव में था. परिजनों के अनुसार इसी मानसिक दबाव और भय के कारण महादेव पिछले कुछ दिनों से अत्यंत परेशान था. मंगलवार सुबह उसकी लाश फंदे से लटकी मिली. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. परिवार की ओर से लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी है. कुलपी थाना पुलिस ने आत्महत्या के कारणों की जांच शुरू कर दी है. पुलिस के अनुसार कर्जदार बड़े भाई गोष्ठो की तलाश भी जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
