छत से गिरकर गृहिणी की अस्वाभाविक मौत

मृतका की शिनाख्त प्रीति बाग मजूमदार (29) के रूप में हुई है.

By GANESH MAHTO | June 3, 2025 12:29 AM

हावड़ा. उलबेड़िया थाना अंतर्गत नतीबपुर इलाके में एक विवाहिता की मौत बहुमंजिली इमारत की छत से गिरकर हो गयी. मृतका की शिनाख्त प्रीति बाग मजूमदार (29) के रूप में हुई है. वह छत से कैसे गिरी, यह रहस्य बरकरार है. हालांकि आशंका जतायी जा रही है कि उसने खुदकुशी की है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. जानकारी के अनुसार, प्रीति की शादी छह माह पहले ऋत्विक मजूमदार से हुई थी. दोनों ने प्रेम विवाह किया था. शादी के कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक रहा, लेकिन इसके बाद दंपती के बीच पारिवारिक अशांति को लेकर खटास थी. प्रीति कुछ दिनों से डिप्रेशन में थी. वह नींद की दवा खाती थी. रविवार को जमाई षष्ठी के मौके पर प्रीति अपने पति को लेकर मायके नतीबपुर पहुंची. रात का खाना खाने के बाद ऋत्विक अपने घर चला गया. इसके बाद प्रीति छत पर चली गयी. रात के करीब 12 बजे पड़ोसियों ने एक आवाज सुनी. प्रीति अपार्टमेंट के नीचे गिरी पड़ी थी. उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने बताया कि इस घटना के पहले उसने छत पर एक वीडियो भी बनाया था. उस वीडियो में उसने सबसे माफी मांगी है. पुलिस अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कर जांच में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है