चंदननगर में 13 वर्षीय किशोर की अस्वाभाविक मौत, इलाके में शोक

मृतक की पहचान दामोदर (13) के रूप में हुई है.

By GANESH MAHTO | January 13, 2026 1:30 AM

घर के पास परित्यक्त कमरे में फंदे से लटका मिला किशोर, पुलिस जांच में जुटी

हुगली. चंदननगर में 13 वर्षीय एक किशोर की अस्वाभाविक मौत से इलाके में शोक की लहर फैल गयी. मृतक की पहचान दामोदर (13) के रूप में हुई है. घटना चंदननगर नगर निगम के 2 नंबर वार्ड अंतर्गत कांटापुकुर इलाके की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार दामोदर के पिता मनोज मुदी परिवार के साथ कांटापुकुर इलाके में किराये के घर में रहते हैं. मनोज धानियाखाली स्थित एक रेस्टोरेंट में रसोइये का काम करते हैं. उनकी पत्नी सुमन साव और सास पुतुल साव चंदननगर एसडीओ कार्यालय के सामने कचौड़ी की दुकान चलाती हैं.

घटना का क्रम

सोमवार दोपहर सुमन साव और उनकी सास दुकान पर थीं. स्कूल की छुट्टी होने के कारण दामोदर अपनी छोटी बहन सोहानी (10) के साथ घर पर था. दोपहर का भोजन करने के बाद दोनों मामी के साथ सो गये. कुछ समय बाद जब मामी सोनिया साव की नींद खुली और दामोदर कमरे में नहीं मिला, तो उसकी तलाश शुरू की गयी. इसी दौरान पास के एक परित्यक्त कमरे में दामोदर को फंदे से लटका देखा गया.

अस्पताल में मृत घोषित

परिजन तत्काल दामोदर को चंदननगर महकमा अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. डॉक्टरों ने पोस्टमार्टम की आवश्यकता बतायी. अस्पताल से सूचना मिलने पर चंदननगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. बाद में चुंचुड़ा थाने की पुलिस भी कांटापुकुर पहुंची. पुलिस के निर्देश पर शव को चुंचुड़ा इमामबाड़ा अस्पताल भेजा गया, जहां मंगलवार को पोस्टमार्टम किया जायेगा.

परिजनों की बातें

परिजनों ने बताया कि करीब चार महीने पहले दामोदर के गले में सिक्का अटक गया था, तब उसकी जान मुश्किल से बच पायी थी. रविवार रात वह ठीक से सो नहीं पा रहा था, जिसकी जानकारी मां ने पिता को दी थी. पिता ने उसे डांटकर सोने को कहा था. सोमवार सुबह तक स्थिति सामान्य थी, लेकिन दोपहर बाद यह दुखद घटना सामने आयी. मां सुमन साव ने बताया कि दामोदर बचपन से ही चंचल स्वभाव का था और डांट पड़ने पर अक्सर उसी परित्यक्त कमरे में जाकर छिप जाता था. दादी पुतुल साव ने कहा कि पोते के साथ ऐसा क्या हुआ, यह समझ में नहीं आ रहा है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है