जमीन विवाद में चाचा की पीट-पीट कर हत्या, दो गिरफ्तार

लहूलुहान हालत में स्थानीय लोगों ने आनन फानन में हनीफ को बनगांव अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

By GANESH MAHTO | March 13, 2025 1:00 AM

बनगांव. बनगांव थाना के चंदा जामताला इलाके में बुधवार को जमीन विवाद को लेकर चाचा की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी. मृतक का नाम हनीफ मंडल (58) है. पुलिस ने मृतक के भतीजे और उसकी मां को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार, चाचा-भतीजे के बीच जमीन को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था. आरोप है कि इयानुर और उसकी मां अजीफा ने मिलकर हनीफ पर हमला किया. ईंटों और हथौरा से प्रहार किया. लहूलुहान हालत में स्थानीय लोगों ने आनन फानन में हनीफ को बनगांव अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. हनीफ की पुत्रवधू मुस्लिमा मंडल ने आरोप लगाया कि सुबह जब उसके ससुर घर से बाजार जाने के लिए निकले थे, तो उन्होंने देखा कि उनकी जमीन पर इयानूर और उसकी मां सीढ़ी बना रहे है, जब उन्होंने इसका विरोध किया तो भतीजा और उसकी मां ने मिलकर हनीफ पर हमला कर दिया.

उसे पीट-पीटकर मार डाला. घटना को लेकर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है