पांच स्कूलों में यूएएल बंगाल ने दी आधारभूत सुविधाओं की सौगात

झाड़ग्राम और पश्चिम मेदिनीपुर जिले के जंगलमहल इलाके में स्थित पांच शैक्षणिक संस्थानों में आधारभूत ढांचा मजबूत करने के लिये यूएएल बंगाल ने अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए कई परियोजनाओं का निर्माण कराया.

By AKHILESH KUMAR SINGH | July 10, 2025 2:43 AM

सीएसआर के तहत शौचालय, बाउंड्री वॉल, साइकिल स्टैंड और मंच का निर्माण

प्रतिनिधि, खड़गपुरझाड़ग्राम और पश्चिम मेदिनीपुर जिले के जंगलमहल इलाके में स्थित पांच शैक्षणिक संस्थानों में आधारभूत ढांचा मजबूत करने के लिये यूएएल बंगाल ने अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए कई परियोजनाओं का निर्माण कराया. इन परियोजनाओं का उद्घाटन सांकराइल के तुंगादुआ इलाके में आयोजित कार्यक्रम में किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में यूएएल बंगाल के डायरेक्टर व प्रेसिडेंट (सेल्स और मार्केटिंग) कमल कुमार सरोगी, सीनियर जनरल मैनेजर सुनील कुमार पांडेय सहित फैक्टरी के कई प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे.

पांच स्कूलों में अलग-अलग सुविधाओं का विकास ः यूएएल बंगाल ने सीएसआर कार्यक्रम के तहत पश्चिम मेदिनीपुर जिले के केशियारी ब्लॉक के दीइपा इलाके में स्थित आनंद मार्ग स्कूल में विद्यार्थियों के लिए आधुनिक शौचालय का निर्माण कराया. वहीं झाड़ग्राम जिले के सांकराइल थाना अंतर्गत कुलटीकिरी इलाके के कुलटीकिरी गर्ल्स स्कूल में छात्राओं की सुरक्षा के लिये बाउंड्री वॉल और साइकिल स्टैंड बनाया गया. इसके अलावा बाला के धनियापाड़ा इलाके में स्थित बाला हाई सेकेंडरी विद्यापीठ और मानिकपाड़ा स्थित मानिकपाड़ा ब्वॉयज स्कूल में साइकिल स्टैंड का निर्माण कराया गया.

स्थायी मंच से स्कूली गतिविधियों को मिलेगा बढ़ावा ः झाड़ग्राम के बेलतला इलाके में स्थित दूधकुंडी बापूजी शिक्षा निकेतन परिसर में स्कूली कार्यक्रमों के लिए एक स्थायी और आधुनिक मंच भी बनाया गया.

इस पहल के लिए स्कूली बच्चों, उनके अभिभावकों और शिक्षकों ने यूएएल बंगाल के प्रति आभार व्यक्त किया. यूएएल बंगाल के जनरल मैनेजर सुनील कुमार पांडेय ने कहा कि आज के विद्यार्थी ही कल देश का भविष्य हैं. वर्तमान अच्छा होगा तभी बेहतर भविष्य का निर्माण होगा. यूएएल बंगाल ने सिर्फ अपनी छोटी सी जिम्मेदारी निभाते हुए स्कूली बच्चों को जरूरी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करायी हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है