मां फ्लाइओवर पर बाइक से स्टंट, दो युवक अरेस्ट
व्यस्ततम मां फ्लाईओवर पर दो युवकों द्वारा बाइक से खतरनाक स्टंट करने का मामला सामने आया है.
कोलकाता. व्यस्ततम मां फ्लाईओवर पर दो युवकों द्वारा बाइक से खतरनाक स्टंट करने का मामला सामने आया है. घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद होने के बाद कोलकाता पुलिस ने दोनों आरोपियों को धर दबोचा और उनके खिलाफ एफआइआर दर्ज की गयी है. सूत्रों के अनुसार, पकड़े गये युवकों के नाम माजिद खान और अब्दुल रेजा हैं, जो तिलजला के रहने वाले हैं. इनके पास से दो मोटरसाइकिल जब्त की गयी हैं. दरअसल, मां फ्लाईओवर पर पहले भी स्टंट के चक्कर में हादसे हो चुके हैं. कई बार बाइक तेज रफ्तार में डिवाइडर से टकरा कर पलट चुकी है और हादसों में जान भी गयी है. इसीलिए फ्लाइओवर पर अधिकतम गति सीमा तय है और उस पर सख्त निगरानी रखने के लिए जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. फुटेज खंगालने पर साफ दिखा कि युवक न केवल पुल पर बाइक से खतरनाक कारनामे कर रहे थे, बल्कि उन्होंने हेलमेट भी नहीं पहने हुए थे. कोलकाता ट्रैफिक पुलिस की विशेष टीम की कार्रवाई के बाद मामला शेक्सपियर सरणी थाने में दर्ज किया गया. हालांकि दोनों आरोपियों ने अदालत से जमानत ले ली है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
