पटरियों के रखरखाव कार्य के लिए दो ट्रेनें रद्द

हावड़ा मंडल के बंडेल स्टेशन पर पटरियों के रखरखाव कार्य के कारण, शनिवार मध्यरात्रि के बाद से रविवार तड़के सुबह तक ट्रेन परिचालन बाधित रहेगा.

By SUBODH KUMAR SINGH | October 18, 2025 1:07 AM

कोलकाता. हावड़ा मंडल के बंडेल स्टेशन पर पटरियों के रखरखाव कार्य के कारण, शनिवार मध्यरात्रि के बाद से रविवार तड़के सुबह तक ट्रेन परिचालन बाधित रहेगा. उक्त कार्य के लिए बंडेल स्टेशन से शनिवार रात 12.10 बजे से सुबह 4.10 बजे तक यातायात और पावर ब्लॉक रहेगा. इस दौरान 18 अक्तूबर (शनिवार) को 37289 हावड़ा-बंडेल लोकल और 19 अक्तूबर ( रविवार) को 37212 बंडेल-हावड़ा लोकल रद्द रहेगी. रविवार को 63501 हावड़ा-बर्दवान मेमू हावड़ा-बंडेल कॉर्ड के रास्ते चलायी जायेगी. इसी दिन 13154 मालदा टाउन-सियालदह गौर एक्सप्रेस को मार्ग में 90 मिनट नियंत्रित किया जायेगा.

कुछ लोकल ट्रेनों के गंतव्य में किया गया बदलाव

कोलकाता. ओवरहेड उपकरण के मरम्मत कार्य के संबंध में, 18/19 अक्तूबर (शनिवार/रविवार) को सियालदह स्टेशन पर यातायात और पावर ब्लॉक की योजना बनायी गयी है. परिणामस्वरूप, कुछ ट्रेनों के मार्ग और गंतव्य स्टेशन में बदलाव किया गया है. 18 अक्तूबर को 31542 शांतिपुर-सियालदह लोकल, बैरकपुर में शॉर्ट-टर्मिनेट होगी. 19 अक्तूबर को 31511 सियालदह-शांतिपुर लोकल, बैरकपुर से शॉर्ट-ओरिजिनेट होगी. इसके अलावा, 18 अक्तूबर को 13106 बलिया-सियालदह एक्सप्रेस और 03102 मालतीपतपुर – सियालदह स्पेशल को मार्ग में क्रमशः 75 मिनट और 90 मिनट के लिए नियंत्रित किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है