राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए दुर्गापुर आइटीआइ के भी दो शिक्षकों का हुआ चयन

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी सम्मानित

By SANDIP TIWARI | August 29, 2025 10:48 PM

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी सम्मानित कोलकाता. दुर्गापुर स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आइटीआइ) के दो शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया जायेगा. यह गौरव सुकांत कोनार और इंद्रनील मुखर्जी को प्राप्त हुआ है. भारत सरकार के कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय ने व्यावसायिक प्रशिक्षण में उत्कृष्ट योगदान के लिए इन दोनों का चयन किया है. देशभर से चुने गये 16 विजेताओं में ये दोनों शिक्षक शामिल हैं. आगामी कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू उन्हें यह सम्मान प्रदान करेंगी. वहीं, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को सोशल मीडिया एक्स के माध्यम से इस उपलब्धि पर बधाई दी. उन्होंने लिखा, “यह बताते हुए हमें गर्व हो रहा है कि दुर्गापुर आइटीआइ के हमारे दो प्रशिक्षकों को राष्ट्रीय स्तर का शिक्षक सम्मान मिला है. यह उपलब्धि पश्चिम बंगाल सरकार की विश्वस्तरीय तकनीकी शिक्षा और व्यावसायिक प्रशिक्षण पारिस्थितिकी तंत्र के निर्माण के प्रति समर्पण और प्रतिबद्धता का प्रतिफल है. हम अपने युवाओं को रोजगार-केंद्रित प्रशिक्षण और कौशल विकास सुनिश्चित करने के लिए लगातार प्रयासरत हैं.” सीएम ने पुरस्कार विजेताओं, उनके परिवारों और राज्य के संपूर्ण तकनीकी शिक्षा, प्रशिक्षण और कौशल विकास समुदाय को हार्दिक बधाई दी. बता दें कि संस्थान के चार और शिक्षकों को पश्चिम बंगाल सरकार के उत्कर्ष बांग्ला कार्यक्रम के तहत ‘उत्कृष्टता पुरस्कार 2025’ से सम्मानित किया जायेगा. कॉलेज के उपनिदेशक अरिंदम आचार्य ने इस सफलता पर कहा, “हमारे दो शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार और चार शिक्षकों को राज्य सरकार का उत्कृष्टता पुरस्कार मिलना, पूरे पश्चिम बंगाल और विशेषकर पश्चिम बर्दवान जिले के लिए गौरव का विषय है. हमारे कॉलेज के लिए यह गर्व का क्षण है कि हमारे शिक्षक व्यावसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण में अपनी उत्कृष्ट सेवाओं से राज्य का नाम रोशन कर रहे हैं.”

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है