दक्षिण 24 परगना : अलग-अलग हादसों में दो लोगों की मौत
दक्षिण 24 परगना जिले में अलग-अलग सड़कों पर हुए दो हादसों में दो लोगों की मौत हो गयी.
कोलकाता. दक्षिण 24 परगना जिले में अलग-अलग सड़कों पर हुए दो हादसों में दो लोगों की मौत हो गयी. स्थानीय लोगों का कहना है कि दुर्गापूजा के दौरान सख्त यातायात व्यवस्था के बाद अब फिर से वाहन तेज रफ्तार में चल रहे हैं, जिससे दुर्घटनाओं की संख्या बढ़ रही है. पहला हादसा रायदीघी के चापला इलाके में हुआ. यहां 18 वर्षीय अनवर हुसैन हल्दर बाइक से पाथरप्रतिमा की ओर जा रहा था. रास्ते में उसकी बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. स्थानीय लोगों ने उसे तुरंत गदामथुरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
दूसरी घटना, मथुरापुर के डाकातमारा इलाके में हुई. यहां 61 वर्षीय मायाचांद मोल्ला एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गये. उन्हें डायमंड हार्बर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. उधर, घटनाओं के बाद लोगों ने सड़कों पर पुलिस निगरानी बढ़ाने और तेज रफ्तार वाहनों पर नियंत्रण की मांग की है. पुलिस ने बताया कि बिना हेलमेट चलने वालों और तेज रफ्तार वाहनों के खिलाफ नाका चेकिंग अभियान शुरू किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
