युवतियों से जबरन देह व्यापार कराने वाले गिरोह के दो सदस्य हुए गिरफ्तार

लालबाजार के एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (एएचटीयू) की टीम ने महिला तस्करी गिरोह के दो मुख्य सरगनाओं को गिरफ्तार किया है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | January 7, 2026 1:53 AM

अदालत ने दोनों को 14 जनवरी तक पुलिस हिरासत में भेजा

कोलकाता. लालबाजार के एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (एएचटीयू) की टीम ने महिला तस्करी गिरोह के दो मुख्य सरगनाओं को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपियों में साथी विश्वास और तनय कुमार दास शामिल हैं. पुलिस ने दोनों को कल्याणी से गिरफ्तार किया है. मंगलवार को दोनों को कोलकाता सिटी सेशंस कोर्ट की विशेष पॉक्सो अदालत में न्यायाधीश पापिया दास के समक्ष पेश किया गया. इस दौरान मुख्य सरकारी वकील दीपांकर कुंडू ने कहा कि पिछले साल सितंबर महीने में लालबाजार की एएचटीयू की टीम ने बड़तला थाना क्षेत्र के एक घर से कुल 11 लड़कियों को बचाया था. उनमें 9 नाबालिग और 2 बालिग थीं. पुलिस ने पहले इस घटना में 7 लोगों को गिरफ्तार किया. वे अब जेल हिरासत में हैं. उनसे पूछताछ के बाद गिरोह के प्रमुख लीडर साथी विश्वास और तनय कुमार दास को भी गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने अदालत में पहले छह आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया था. इस मामले में विशेष सरकारी वकील मौसमी रॉय चौधरी ने कहा कि यह एक अंतरराज्यीय महिला तस्करी गिरोह है. वह राज्य में अलग-अलग इलाकों से युवतियों को इकट्ठा करते थे. इसके बाद सोनागाछी में लाकर देह व्यापार में जबरन उतारने को विवश करते थे. गिरोह के दो प्रमुख आरोपियों को मंगलवार को बैंकशाल कोर्ट में पेश करने पर दोनों को अदालत ने 14 जनवरी तक के लिए पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है