जेवरातों पर हाथ साफ करने वाली दो नौकरानी गिरफ्तार

हाल ही में, एक परिवार के सदस्य ने एक समारोह में जाने के लिए जेवरात निकालने के लिए आलमारी खोली, तो इसका खुलासा हुआ.

By GANESH MAHTO | April 28, 2025 4:10 AM

कोलकाता. महानगर के दो अलग इलाकों में गहने चुराने के आरोप में पुलिस ने दो नौकरानियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि मानिकतला इलाके में चोरी हुई थी. यहां कथित तौर पर घर की अलमारी में रखे छह लाख रुपये मूल्य के सोने के गहने चोरी हो गये थे. हाल ही में, एक परिवार के सदस्य ने एक समारोह में जाने के लिए जेवरात निकालने के लिए आलमारी खोली, तो इसका खुलासा हुआ. परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया कि छाया मुंशी नामक घरेलू नौकरानी ने काम करने दौरान आलमारी से गहने चुरा कर गायब हो गयी. इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी नौकरानी को मानिकतला के बागमारी से गिरफ्तार कर लिया. इधर, मध्य कोलकाता के जोड़ासांको इलाके में घर से गहने चोरी करने के आरोप में पुलिस ने चंद्रा गुहा नामक एक अन्य नौकरानी को गिरफ्तार किया. जोड़ासांको थाने में परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया कि उनके घर की आलमारी से 11 लाख रुपये मूल्य के सोने के आभूषण चोरी हो गये हैं. उन्होंने यह भी बताया कि परिवार के सदस्य हमेशा घर पर नहीं रहते थे. इसी का फायदा उठाकर नौकरानी आलमारी से जेवरात चुरा कर भाग गयी. दोनों मामलों में पुलिस की टीम गिरफ्तार नौकरानी से पूछताछ कर चोरी के गहने बरामद करने की कोशिश कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है