शांतिपुर में नहाते समय दो भाई डूबे, एक की हुई मौत

नदिया जिले के शांतिपुर में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक घटना हुई, जब नहाते समय दो सगे भाई तालाब में डूब गये.

By SUBODH KUMAR SINGH | November 1, 2025 12:47 AM

छोटा भाई गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

प्रतिनिधि, कल्याणी.

नदिया जिले के शांतिपुर में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक घटना हुई, जब नहाते समय दो सगे भाई तालाब में डूब गये. हादसे में बड़े भाई शुभम रॉय (5) की मौत हो गयी, जबकि छोटा भाई शुभजीत रॉय (3) गंभीर रूप से घायल है और उसका इलाज शांतिपुर स्टेट जनरल अस्पताल में चल रहा है.

घर से चुपचाप निकले थे दोनों बच्चे

यह घटना शांतिपुर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 5 के बाघाजतिन पाड़ा लेन में हुई. स्थानीय सूत्रों के अनुसार, दोनों भाई सुबह करीब 7 बजे चुपचाप घर से निकल गये थे. जब वे कुछ देर बाद वापस नहीं लौटे, तो परिवार ने खोजबीन शुरू की. इसी दौरान पड़ोसियों ने बताया कि दोनों बच्चों को तालाब में तैरते देखा गया है. स्थानीय लोग तुरंत पानी में कूदे और दोनों को बाहर निकालकर अस्पताल ले गये. डॉक्टरों ने शुभम को मृत घोषित कर दिया.

परिवार का कहना है कि शुभम बहुत बेचैन स्वभाव का था, इसलिए उसकी मां हमेशा उस पर नजर रखती थी. लेकिन शुक्रवार को दोनों बच्चे अनजाने में ही बाहर चले गये. अचानक हुई इस घटना से पूरे इलाके में मातम छा गया है. घटना की सूचना मिलते ही शांतिपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. प्रारंभिक तौर पर मामला हादसा प्रतीत हो रहा है, हालांकि पुलिस यह भी जांच कर रही है कि बच्चों के तालाब में जाने के पीछे कोई अन्य कारण तो नहीं था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है