एसआइआर सत्यापन सुनवाई में उपस्थित हुए तृणमूल कांग्रेस सांसद व अभिनेता देव

टॉलीवुड अभिनेता व घाटाल से तृणमूल कांग्रेस के सांसद दीपक अधिकारी (देव) बुधवार सुबह विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) प्रक्रिया की सत्यापन सुनवाई के लिए महानगर स्थित एक स्कूल में उपस्थित हुए.

By AKHILESH KUMAR SINGH | January 15, 2026 2:22 AM

कहा : अंदर खूब तस्वीरें खिंचवाई ऑटोग्राफ दिये और कुछ कागजों पर किया हस्ताक्षर

संवाददाता, कोलकाताटॉलीवुड अभिनेता व घाटाल से तृणमूल कांग्रेस के सांसद दीपक अधिकारी (देव) बुधवार सुबह विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) प्रक्रिया की सत्यापन सुनवाई के लिए महानगर स्थित एक स्कूल में उपस्थित हुए. वह इस दिन जादवपुर स्थित काटजूनगर स्वर्णमयी विद्यापीठ (एचएस) स्कूल में सुनवाई के लिए पहुंचे और सभी आवश्यक दस्तावेज जमा किये. लौटने के दौरान पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने निर्वाचन आयोग से वरिष्ठ नागरिकों के प्रति अधिक सहानुभूतिपूर्ण दृष्टिकोण अपनाने और उनके दस्तावेजों को उनके घरों से एकत्र करने पर विचार करने की अपील की. हालांकि, इस दौरान उन्होंने हास्य अंदाज में यह भी कहा : अंदर खूब तस्वीरें खिंचवाई, ऑटोग्राफ दिये और कुछ कागजों पर हस्ताक्षर किया बस.

सांसद देव ने पत्रकारों से कहा : मैंने एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में अपना कर्तव्य निभाया और मांगे गये सभी दस्तावेज जमा कर दिये हैं. मुझे व्यक्तिगत तौर पर किसी तरह की परेशानी नहीं हुई, लेकिन मैं बुजुर्ग और शारीरिक रूप से कमजोर या बीमार मतदाताओं को लेकर चिंतित हूं. कई लोगों ने मुझे फोन करके बताया कि बुजुर्ग और बीमार मतदाताओं को लंबी कतारों में खड़े होने में परेशानी हो रही है.और कुछ लोग डरे हुए भी हैं.

हालांकि, हमारी उम्र के मतदाताओं को कोई समस्या नहीं है, लेकिन वरिष्ठ नागरिकों और बीमार लोगों को राहत प्रदान की जानी चाहिए. मैं निर्वाचन आयोग से अनुरोध करूंगा कि वह मतदाताओं के घरों से आवश्यक दस्तावेज एकत्र करने पर विचार करे. समावेशी चुनावों के महत्व पर जोर देते हुए देव ने कहा कि मतदान जनता के लिए एक उत्सव होता है और किसी भी वैध मतदाता को इससे वंचित नहीं किया जाना चाहिए. सुनवाई के बाद, अभिनेता ने मतदाता सूची की एसआइआर प्रक्रिया में शामिल सभी अधिकारियों की सराहना की और उनके साथ तस्वीरें भी खिंचवाई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है