बरानगर में तृणमूल पार्षद के घर पर हमला, तीन गिरफ्तार

बरानगर नगरपालिका के 17 नंबर वार्ड की तृणमूल पार्षद अंजन पाल के घर पर हमला करने का आरोप है

By SUBODH KUMAR SINGH | August 18, 2025 12:23 AM

बैरकपुर. बरानगर नगरपालिका के 17 नंबर वार्ड की तृणमूल पार्षद अंजन पाल के घर पर हमला करने का आरोप है. आरोप है कि नशे में धुत एक महिला ने बांस के डंडे से हमला कर घर की खिड़की का शीशा तक तोड़ दिया. यहां तक कि घर के दरवाजे पर भी हमले किये गये. हमला करने वाली महिला खुद भी नाले में गिर गयी. घटना की शिकायत के बाद पुलिस ने इस मामले में तीन महिलाओं को हिरासत में लिया है. घटना से हड़कंप मच गया है. घटना के बाद तृणमूल पार्षद के परिजन दहशत में है. पूरी घटना का दृश्य सीसीटीवी में कैद हो गया है. इधर, तृणमूल पार्षद अंजन पाल का आरोप है कि हमला उनके घर पर किया गया था. पार्षद का कहना है कि देर रात की घटना है. दरवाजे पर बार-बार वार किये गये थे. खिड़की का शीशा तक तोड़ दिया गया. बाद में पता चला कि प्रियंका दास नाम की 26 साल की एक महिला ने यह सब किया है. यह जान-बूझकर किया गया था. तस्वीर देखकर पता चला है कि उसने अत्यधिक नशे की हालत में ऐसा किया. बाद में उसे अन्य दो लड़कियां मिल कर ले गयीं.

तृणमूल पार्षद अंजन पाल का आरोप है कि आरजी कर मामले को लेकर जो लोग रात जाग कर आंदोलन कर रहे थे, उन्हीं में से किसी एक ने इस घटना को अंजाम दिया है. बरानगर थाने की पुलिस ने शिकायत के आधार पर तीन महिलाओं को हिरासत में लिया है. पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है