लक्खी पूजा पंडाल में जुबिन गर्ग को दी गयी श्रद्धांजलि

परिवार के सदस्य कमल मिद्दा ने बताया कि बचपन से ही इस परंपरा को जारी रखा गया है.

By GANESH MAHTO | October 7, 2025 1:05 AM

हल्दिया. तमलुक के साउथन चक स्थित मिद्दा परिवार द्वारा आयोजित लक्खी पूजा इस साल भी धूमधाम से मनायी जा रही है. पूजा आयोजकों ने इस अवसर पर असम के दिवंगत गायक जुबिन गर्ग को श्रद्धांजलि दी. पंडाल के बाहर जुबिन की एक मूर्ति पानी के ऊपर रखी गयी है और पूरे पंडाल को सिंगापुर शहर की तरह सजाया गया है. इसका आकर्षक स्वरूप देखने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हैं. मिद्दा परिवार हर साल थीम आधारित पंडाल बनाकर लक्खी पूजा का आयोजन करता है. 2008 में टाइटेनिक जहाज की थीम, जबकि पिछले साल नकली नोटों से मंडप ने सबका ध्यान खींचा था. परिवार के सदस्य कमल मिद्दा ने बताया कि बचपन से ही इस परंपरा को जारी रखा गया है. इस साल जुबिन गर्ग को श्रद्धांजलि देने के लिए पंडाल को सिंगापुर सिटी की थीम पर बनाया गया है, जिससे आने वाले श्रद्धालुओं को ऐसा महसूस होगा कि वे वाकई सिंगापुर में हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है