एयरपोर्ट पर नये एटीसी टॉवर का ट्रायल शुरू

नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर नये एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) टॉवर का ट्रायल संचालन सोमवार से शुरू हो गया

By AKHILESH KUMAR SINGH | March 25, 2025 2:32 AM

कोलकाता. नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर नये एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) टॉवर का ट्रायल संचालन सोमवार से शुरू हो गया, जो शुरुआत के तीन महीने तक यह हर सप्ताह सोमवार से शुक्रवार दोपहर दो से चार बजे तक पुराने एटीसी के साथ समानांतर रूप से काम करेगा. कोलकाता एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार से नये एटीसी टॉवर पर लाइव ट्रायल शुरू हो गया, जो शहर में आने और जाने वाली उड़ानों से संवाद करने के साथ ही लैंडिग और टेकऑप की जानकारी पर भी निगरानी करेगी. दोपहर के समय दो घंटे नये एटीसी टॉवर से फ्लाइट ऑपरेशन हुआ. बाकी समय पुराने टावर से ही फ्लाइट ऑपरेशन चालू रहेगा.

यह सिलसिला अगले तीन महीने तक चलेगा. इन तीन महीनों के दौरान सबकुछ ठीक रहा तो पुराना एटीसी टावर इतिहास की तारीख में दर्ज हो जायेगा और नया एटीसी टावर से ही हमेशा के लिए संचालन शुरू हो जायेगा. इससे एयरलाइंस के साथ-साथ पैसेंजर्स को भी सुविधा मिलेगा. नया टावर भले ही आधुनिक हो, लेकिन इसमें अभी 2012 का पुराना सिस्टम इस्तेमाल हो रहा है. नया सिस्टम चुनने, खरीदने, लगाने और शुरू करने में 18 से 24 महीने लग सकता है. इतना लंबा इंतजार करने के बजाय एएआई ने पुराने सिस्टम के एडवाइंस वर्जन के साथ नये टावर को शुरू करने का फैसला लिया. पुराने एटीसी टावर की ऊंचाई करीब 112 फीट है, जबकि नये एटीसी टॉवर की ऊंचाई उससे करीब 75 फीट अधिक है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है