धोखाधड़ी के मामले में ट्रेवल एजेंट का दूसरा कर्मचारी गिरफ्तार

इलेक्ट्रॉनिक कॉम्प्लेक्स थाने की पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में ट्रेवल एजेंट के एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया है.

By SUBODH KUMAR SINGH | October 11, 2025 12:16 AM

कोलकाता. इलेक्ट्रॉनिक कॉम्प्लेक्स थाने की पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में ट्रेवल एजेंट के एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम राकेश नंदन दास है. उसे पूर्व मेदिनीपुर के एगरा से गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में यह दूसरी गिरफ्तारी है. इसके पहले बशारुल इस्लाम को गिरफ्तार किया गया था. मालूम रहे कि अर्थिता चटर्जी यूरोप और लंदन ट्रिप के लिए छह सदस्यों के लिए एक पैकेज बुक किया था. उन्होंने 14.33 लाख रुपये का भुगतान भी कर दिया था, लेकिन वीसा संबंधित समस्या होने के कारण उनकी यात्रा कुछ दिनों के लिए टल गयी. उन्होंने ट्रेवल एजेंट से अपना दस्तावेज वापस करने के लिए कहा, लेकिन आरोप है कि ट्रेवल एजेंट ने दस्तावेज लौटाने से इंकार कर दिया. इसके बाद उन्होंने तीन लोगों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी. पुलिस जांच में जुटी और दूसरे आरोपी को एगरा से गिरफ्तार कर लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है