चित्तरंजन स्टेशन के पास मवेशियों से टकरायी ट्रेन, बाधित हुई रेल सेवा
शनिवार रात चित्तरंजन रेलवे स्टेशन के पास उस समय अफरातफरी मच गयी, जब रेल ट्रैक पर घास चर रहे मवेशियों का झुंड तेज रफ्तार आसनसोल-अहमदाबाद एक्सप्रेस (19436) की चपेट में आ गया.
कोलकाता. शनिवार रात चित्तरंजन रेलवे स्टेशन के पास उस समय अफरातफरी मच गयी, जब रेल ट्रैक पर घास चर रहे मवेशियों का झुंड तेज रफ्तार आसनसोल-अहमदाबाद एक्सप्रेस (19436) की चपेट में आ गया. हादसे में कई मवेशियों की मौत हो गयी और उनके शव ट्रेन इंजन में फंस जाने के कारण घंटों तक रेल यातायात बाधित रहा.
यह घटना रात 8:05 बजे चित्तरंजन और रूपनारायणपुर स्टेशनों के बीच किलोमीटर संख्या 236/23-25 अप मेन लाइन पर हुई. ट्रेन को रोकना पड़ा और कई अन्य ट्रेनों की आवाजाही भी प्रभावित हुई. सूचना मिलते ही आरपीएफ पोस्ट जामताड़ा के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे. जांच के बाद रेलवे कर्मचारियों ने करीब 8:22 बजे ट्रैक से मवेशियों के शव हटाये, जिसके बाद रेल यातायात धीरे-धीरे बहाल किया गया.
रेलवे ने इस मामले में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ रेलवे अधिनियम की धारा 147 के तहत मामला दर्ज किया है और पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. घटना के बाद आरपीएफ ने चित्तरंजन और रूपनारायणपुर इलाकों में जागरूकता अभियान चलाया. रेलवे अधिकारियों ने ग्रामीणों से अपील की कि वे अपने मवेशियों को रेल लाइन या उसके आस-पास चरने न दें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
