ग्रामीण हावड़ा में टोटो पंजीकरण का काम बेहद धीमा
राज्य सरकार ने अवैध तरीके से चल रहे टोटो की आवाजाही पर अंकुश लगाने के लिए 30 नवंबर तक टोटो पंजीकरण का काम पूरा करने के लिए कहा है
हावड़ा. राज्य सरकार ने अवैध तरीके से चल रहे टोटो की आवाजाही पर अंकुश लगाने के लिए 30 नवंबर तक टोटो पंजीकरण का काम पूरा करने के लिए कहा है, लेकिन ग्रामीण हावड़ा में इस काम में कोई प्रगति नहीं है. ऐसा तब, जब ग्रामीण हावड़ा के विभिन्न जगहों पर करीब 4000 टोटो धड़ल्ले से चल रहे हैं. जिला परिवहन विभाग के अनुसार, अब तक ग्रामीण हावड़ा में शनिवार तक 100 से भी कम टोटो का पंजीकरण हुआ है. वहीं, टोटो चालकों का कहना है कि उन्हें पंजीकरण कराना नहीं आता है और संबंधित विभाग इस मामले में मदद भी नहीं कर रहा है. उलबेड़िया के एसडीओ मानस कुमार मंडल ने कहा कि यह सही है कि पंजीकरण धीमी गति से चल रहा है. काम में तेजी लाने के लिए और प्रचार-प्रसार किया जायेगा. वहीं, परिवहन विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि पंजीकरण कराने के साथ-साथ अवैध तरीके से टोटो बनाने वाले कारखानों की पहचान की जा रही है. इन कारखानों को भी बंद कर दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
