टोटो चालकों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

झाड़ग्राम जिले में टोटो चालकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल सोमवार सुबह से शुरू हो गयी थी.

By AKHILESH KUMAR SINGH | November 19, 2025 1:51 AM

खड़गपुर. झाड़ग्राम जिले में टोटो चालकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल सोमवार सुबह से शुरू हो गयी थी. मंगलवार को इसका व्यापक असर देखने को मिला, जब टोटो चालकों ने झाड़ग्राम के पांच माथा मोड़ इलाके में सड़क जाम कर दिया. इससे पूरे क्षेत्र में यातायात बुरी तरह प्रभावित रहा. टोटो चालक और मालिक बड़ी संख्या में एकत्र हुए और विरोध प्रदर्शन किया. टोटो संगठनों ने चेतावनी दी है कि यदि अगले 72 घंटे के भीतर उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया, तो वे बड़े आंदोलन की राह अपनायेंगे. राज्य परिवहन विभाग ने हाल ही में नया नियम लागू किया है कि सड़क पर टोटो चलाने के लिए वैध पंजीकरण और ड्राइविंग लाइसेंस अनिवार्य होंगे. इसके लिए शुल्क भी निर्धारित किया गया है. लेकिन झाड़ग्राम के टोटो चालकों का आरोप है कि जिला आरटीओ कार्यालय नियमों का हवाला देकर उनसे मनमाने ढंग से अधिक धन वसूल रहा है. उनका कहना है कि पुराने टोटो का पंजीकरण कराना लगभग असंभव हो गया है, क्योंकि सरकारी मान्यता प्राप्त टोटो कंपनियां उपलब्ध नहीं हैं और पुराने मॉडलों के कागजात तैयार कराने में भारी खर्च आता है. चालकों का यह भी आरोप है कि आरटीओ रोज नये-नये नियम लागू कर स्थिति को और जटिल बना रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है