टीएमसीपी नेता ने पार्टी के वार्ड अध्यक्ष पर किया हमला

बारासात नगरपालिका के वार्ड-2 के बादू इलाके में एक क्लब की समस्या सुलझाने के दौरान बढ़े विवाद में टीएमसीपी नेता ने तृणमूल के वार्ड अध्यक्ष पर हमला कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | March 3, 2025 12:07 AM

प्रतिनिधि, बारासात.

बारासात नगरपालिका के वार्ड-2 के बादू इलाके में एक क्लब की समस्या सुलझाने के दौरान बढ़े विवाद में टीएमसीपी नेता ने तृणमूल के वार्ड अध्यक्ष पर हमला कर दिया. इस मामले में पुलिस ने आरोपी छात्र नेता आसादुल मंडल को गिरफ्तार कर लिया है. घायल की पहचान रामप्रसाद मित्रा के रूप में हुई है. उन्हें बारासात मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. आरोप है कि तृणमूल छात्र परिषद के युवा नेता आसादुल मंडल और उसके साथियों ने मिलकर तृणमूल नेता रामप्रसाद मित्रा पर हमला किया.

जानकारी के मुताबिक, शनिवार देर शाम को स्थानीय क्लब में इलाके की सड़कों की बदहाल स्थिति को लेकर चर्चा हेतु एक बैठक बुलायी गयी थी, जहां इलाके में इमारतें बनाने के लिए निर्माण सामग्री लंबे समय तक सड़कों किनारे छोड़ने से ट्रैफिक आवागमन में दिक्कतों के साथ ही सड़कों की स्थिति बदहाल होने के मुद्दे पर चर्चा हुई. समस्याओं के समाधान के लिए पहले बात-चीत हुई और फिर धीरे-धीरे बहस और धक्का-मुक्की होने लगी. इसी दौरान आसादुल व उसके लोगों ने हमला कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है