आदिवासी बुजुर्ग की मौत पर टीएमसी का सड़क जाम, चुनाव आयोग पर लगाये गंभीर आरोप
टीएमसी ने बुजुर्ग की मौत के लिए चुनाव आयोग को जिम्मेदार ठहराते हुए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ज्ञानेश कुमार और राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार अग्रवाल पर आरोप लगाये.
आनाड़ा बस स्टैंड पर शव रखकर विरोध, भाजपा ने आरोपों को बताया राजनीति से प्रेरित
पुरुलिया. पाड़ा थाना क्षेत्र के आनाड़ा बस स्टैंड के सामने पुरुलिया–बड़ाकर राज्य राजमार्ग पर मंगलवार को तृणमूल कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मृतक आदिवासी बुजुर्ग दुर्जन मांझी (82) का शव सड़क पर रखकर पथावरोध किया. टीएमसी ने बुजुर्ग की मौत के लिए चुनाव आयोग को जिम्मेदार ठहराते हुए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ज्ञानेश कुमार और राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार अग्रवाल पर आरोप लगाये. प्रदर्शन के दौरान मृतक के पुत्र कनाई मांझी के साथ जिला टीएमसी अध्यक्ष राजीव लचेन सरेन, चेयरमैन शांति राम महतो, सभाधिपति निबेदिता महतो और सह-सभाधिपति सुजय बंदोपाध्याय मौजूद रहे.परिवार का आरोप, नोटिस से थे मानसिक तनाव में
गौरतलब है कि पाड़ा ब्लॉक के चौताला गांव निवासी दुर्जन मांझी का शव सोमवार सुबह उनके घर के पास रेल पटरी से बरामद हुआ था. परिवार का दावा है कि गुरुवार को चुनाव आयोग की ओर से एसआइआर प्रक्रिया के तहत उन्हें नोटिस दिया गया था और सोमवार को पाड़ा ब्लॉक में उनकी सुनवाई तय थी. नोटिस मिलने के बाद से वे मानसिक रूप से परेशान थे. इसी तनाव के चलते उन्होंने आत्महत्या कर ली. मृतक के पुत्र कनाई मांझी ने पाड़ा थाने में शिकायत दर्ज कर चुनाव अधिकारियों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है.पोस्टमॉर्टम के बाद सड़क जाम
मंगलवार को पुरुलिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के बाद टीएमसी नेताओं ने शव लेकर आनाड़ा बस स्टैंड पर लंबे समय तक सड़क जाम किया. प्रदर्शनकारियों ने चुनाव आयोग और भाजपा को मौत का जिम्मेदार ठहराते हुए कार्रवाई की मांग की.भाजपा का पलटवार
भाजपा नेता गौतम राय ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि दुर्जन मांझी की मौत दुखद है, लेकिन उनकी पार्टी की जांच में यह सामने आया है कि ट्रेन लाइन पार करते समय हादसे में उनकी मौत हुई. उन्होंने आरोप लगाया कि टीएमसी इस घटना को लेकर राजनीति कर रही है और सड़क जाम कर दोहरे मापदंड दिखा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
