हाइडैटिड सिस्ट का समय पर और सही इलाज बहुत जरूरी

मरीज को लीवर में हाइडैटिड सिस्ट का पता चला था, जो पैरासाइटिक इन्फेक्शन की वजह से होने वाला एक बड़ा, पानी से भरा सिस्ट है

By GANESH MAHTO | December 4, 2025 12:44 AM

कोलकाता. हाइडैटिड सिस्ट बीमारी बार-बार होने पर बहुत मुश्किल हो सकती है. इसलिए इसका समय पर और सही इलाज बहुत जरूरी है. ये बातें डॉ संजय मंडल ने महानगर में आयोजित एक कार्यक्रम में कही. उन्होंने एक 35 वर्षीय महिला मरीज के बारे में बताया कि वह महिला कई वर्षों से लीवर में बार-बार होने वाले बड़े हाइडैटिड सिस्ट से परेशान थी. मरीज को लीवर में हाइडैटिड सिस्ट का पता चला था, जो पैरासाइटिक इन्फेक्शन की वजह से होने वाला एक बड़ा, पानी से भरा सिस्ट है. पिछले छह वर्षों में, उसने दो अलग-अलग प्रोसीजर करवाये, एक लैप्रोस्कोपिक सर्जरी और बाद में एक रेडियोलॉजी-गाइडेड पीएआइआर (पंचर, एस्पिरेशन, इंजेक्शन, री-एस्पिरेशन), दोनों ही इस कंडीशन को ठीक नहीं कर पाये. उन्होंने बताया कि चिकित्सकों के नेतृत्व में उनकी टीम ने महिला के दाहिने लीवर का एक बड़ा रिसेक्शन किया.

जिसमें लीवर का लगभग 60 प्रतिशत हिस्सा और आस-पास के कई सिस्ट निकाले गये.

पहले के दो फेल प्रोसीजर की वजह से गंभीर अधेसन और एनाटॉमिकल डिस्टॉर्शन की वजह से सर्जरी की मुश्किल काफी बढ़ गयी थी. यह जटिल सर्जरी छह घंटे तक चली. पांच दिन हॉस्पिटल में रहने के बाद उसे छुट्टी दे दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है