क्रिसमस को लेकर मेट्रो में चाकचौबंद सुरक्षा व्यवस्था

मंगलवार से ही पार्क स्ट्रीट और मैदान एरिया में पर्यटकों की भीड़ देखी गयी. ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि क्रिसमस पर पार्क स्ट्रीट में भीड़ बहुत ज्यादा होगी.

By AKHILESH KUMAR SINGH | December 24, 2025 1:50 AM

कोलकाता. मंगलवार से ही पार्क स्ट्रीट और मैदान एरिया में पर्यटकों की भीड़ देखी गयी. ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि क्रिसमस पर पार्क स्ट्रीट में भीड़ बहुत ज्यादा होगी. क्रिसमस के दौरान यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए, कोलकाता मेट्रो ने खास कदम उठाये हैं. मेट्रो स्टेशनों पर किसी तरह की भगदड़ या अफरा-तफरी न हो इसके लिए मेट्रो ने पार्क स्ट्रीट और मैदान मेट्रो स्टेशनों के कुछ गेट सिर्फ एंट्री और एग्जिट के लिए निश्चित किये हैं. मंगलवार को कोलकाता मेट्रो ने बताया कि 25 दिसंबर को यात्री पार्क स्ट्रीट मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर गेट नंबर 2 ( मैदान एरिया के पास ) और गेट नंबर 3 (बाजार कोलकाता आउटलेट के पास ) से प्रवेश करेंगे. जबकि गेट नंबर 1 (इंडियन म्यूजियम के पास), गेट नंबर 5 (मेयो रोड के पास) और गेट नंबर 6 (किड स्ट्रीट के पास) से यात्री मेट्रो स्टेशन से बाहर निकल सकेंगे. जबकि मेट्रो अधिकारियों ने गेट नंबर 4 को बंद रखने का फैसला किया है.पार्क स्ट्रीट मेट्रो स्टेशन के अलावा, मेट्रो अधिकारियों ने मैदान स्टेशन पर भी यात्रियों की सुरक्षा के लिए ऐसे ही कदम उठाये हैं. मैदान स्टेशन के गेट नंबर 2 (जीवन दीप बिल्डिंग के पास) और गेट नंबर 3 (कनक बिल्डिंग के पास) से एंट्री की इजाजत होगी. जबकि यात्री सिर्फ गेट नंबर 1 से ही मैदान मेट्रो स्टेशन से बाहर निकल पायेंगे. मेट्रो अधिकारियों ने कहा है कि यह नियम केवल 25 दिसंबर के लिए ही लागू होगा. इसके अलावेा मेट्रो रेलवे ने अपने स्टेशनों पर हेल्थ डेस्क बनाने के साथ ही मेडिकल कैंप भी बनाया है. इस दौरान खासकर पार्क स्ट्रीट और मैदान स्टेशनों पर यात्रियों की सुरक्षा के लिए आरपीएफ के अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात रहेंगे. साथ ही पार्क स्ट्रीट और मैदान मेट्रो स्टेशनों पर आरपीएफ कर्मी सीसीटीवी से हर गतिविधि पर नजर रखेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है