तीन जगहों पर फंदे से लटक कर तीन लोगों ने दे दी जान

यहां निकेश जादव नामक युवक को कमरे में फंदे पर लटके हालत में पाया गया.

By GANESH MAHTO | September 20, 2025 1:48 AM

कसबा, नेताजीनगर व पूर्व जादवपुर इलाके में हुईं आत्महत्या की घटनाएं कोलकाता. शहर में तीन जगहों पर फंदे से लटक कर तीन लोगों ने जान दे दी. पहली घटना कसबा थाना क्षेत्र में स्थित कुमारपाड़ा लेन स्थित चार मंजिली इमारत की ऊपरी मंजिल की है. यहां निकेश जादव नामक युवक को कमरे में फंदे पर लटके हालत में पाया गया. खबर पाकर कसबा थाने की पुलिस वहां पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आत्महत्या की दूसरी घटना नेताजी नगर थानाक्षेत्र में स्थित रिजेंट कॉलोनी में स्थित श्री स्टेट में शुक्रवार सुबह आठ बजे की है. मृतक का नाम अनिल चंद मंडल बताया गया है. उनका शव कमरे में फंदे पर लटके हालत बरामद किया गया. खबर पाकर नेताजीनगर थाने की पुलिस वहां पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. आत्महत्या की तीसरी घटना पूर्व जादवपुर थानाक्षेत्र में स्थित विवेकानंद पार्क की है. यहां टी संजय अमृता राज नामक एक व्यक्ति का शव कमरे में फंदे पर लटके हालत में पाया गया. खबर पाकर पूर्व जादवपुर थाने की पुलिस वहां पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. उसने ऐसा कदम क्यों उठाया, पुलिस की तरफ से इसका पता लगाया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है