दमदम: बार मैनेजर को गोली मारने के मामले में तीन लोग हुए गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक, उनके नाम बिट्टू दास, सुजीत दे उर्फ बेटा और गोपाल विश्वास है.

By SANDIP TIWARI | June 15, 2025 10:24 PM

दमदम. बेलघरिया एक्सप्रेसवे के किनारे माठकल इलाके में शराब पीने को लेकर हुए विवाद में एक बार मैनेजर को गोली मारने के मामले में रविवार को पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस के मुताबिक, उनके नाम बिट्टू दास, सुजीत दे उर्फ बेटा और गोपाल विश्वास है. मालूम हो कि शुक्रवार की रात दमदम के वेस्ट रवींद्रनगर निवासी बिट्टू और उसके दो दोस्त उक्त बार में गये थे. शराब पीने को लेकर वहां विवाद हो गया. एक समय के बाद बार में शराब देना बंद करने पर इन लोगों ने विरोध कर बहस व हंगामा शुरू कर दिया. बार मैनेजर पिंटू रुद्र वहां हस्तक्षेप करने पहुंचे, तो बहस में बदमाशों ने रिवॉल्वर निकाल कर फायरिंग कर दी. बार मैनेजर को गोली लगते ही गिर गये. घटना के बाद सभी बदमाश फरार हो गये थे. पिंटू को गोली लगने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना के बाद जांच में जुटी दमदम थाने की पुलिस ने आरोपियों की पहचान करते हुए शनिवार देर रात हुगली से तीनों को गिरफ्तार किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है