सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत, दो हुए जख्मी
मुर्शिदाबाद के लालगोला में एक बाइक दुर्घटना में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गयी, जबकि दो अन्य घायल हो गये
कोलकाता. मुर्शिदाबाद के लालगोला में एक बाइक दुर्घटना में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गयी, जबकि दो अन्य घायल हो गये. सभी मृतक लालगोला के मिदादपुर के निवासी थे. घायलों को मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि गुरुवार को तीन युवक बाइक पर लालगोला से मिदादपुर अपने घर लौट रहे थे. रास्ते में नीमतला इलाके में भवानीपुर-राजारामपुर स्टेट हाईवे पर बाइक ने एक स्कूटी को टक्कर मार दी. इसके बाद बाइक अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे एक टोटो से टकरा गयी. बाइक सवार तीनों लोगों को गंभीर हालत में लालगोला कृष्णापुर ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने इमानुल हसन और एहसानुल हक को मृत घोषित कर दिया. अरमान शेख को गंभीर हालत में मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी भी मौत हो गयी. दुर्घटना में घायल हुए आरिफ शेख और मरजीना बेवा को मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
