स्कूलों में नहीं होगी शिक्षकों की कमी, जल्द होगी नियुक्ति

बाकी भर्ती दो मामलों के कारण रुकी हुई है, जिनमें से एक रोस्टर का मामला है जो सुप्रीम कोर्ट में लंबित है.

By GANESH MAHTO | March 12, 2025 1:18 AM

कोलकाता. राज्य के शिक्षा मंत्री ब्रात्य बासु ने कहा कि बहुत से स्कूलों में शिक्षकों की कमी है. लोग शिक्षक बनने का सपना देखते हैं, लेकिन सभी की नियुक्ति नहीं हो पा रही है. अब शिक्षक भर्ती को लेकर मंत्री ने बड़ी उम्मीद जतायी है और कहा, ‘अदालती मामले एक बड़ी बाधा थी लेकिन हमने सभी मुद्दे सुलझा लिये हैं और 10,000 प्रारंभिक नियुक्तियां कर दी हैं. बाकी भर्ती दो मामलों के कारण रुकी हुई है, जिनमें से एक रोस्टर का मामला है जो सुप्रीम कोर्ट में लंबित है. मुझे आशा है कि हम शेष गुत्थियों को सुलझाने में सफल होंगे, जैसा कि मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है.’ ब्रात्य ने कहा, ‘मैं सिर्फ इतना कह सकता हूं कि अगर यह गड़बड़ी सुलझ गयी तो पूरे राज्य में शिक्षकों की कमी या परेशानी नहीं रहेगी.’ हालांकि मंत्री ने कोई तारीख नहीं बतायी है लेकिन शीघ्र इस समस्या के निदान पर जोर दिया है. इस बीच, पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती को लेकर कई वर्षों से एक के बाद एक जटिलताएं सामने आ रही हैं. इस मुद्दे को लेकर शिक्षक अभ्यर्थी बार-बार सड़कों पर उतर चुके हैं. कुछ मामलों में, नौकरियां सृजित की गयीं लेकिन कुछ मामलों में परीक्षा पास करने के बाद भी अभ्यर्थियों को नौकरी नहीं मिली है. वे लगातार सड़कों पर आंदोलन कर रहे हैं. ब्रात्य ने कहा कि अगले चरण में कुछ भर्तियों पर विचार किया जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है