फिर हुमायूं कबीर के तेवर हुए तल्ख, दो विस सीटों पर चुनाव लड़ने की दी चेतावनी

मुर्शिदाबाद के भरतपुर के तृणमूल कांग्रेस के विधायक हुमायूं कबीर के सुर व तेवर फिर तल्ख हुए.

By SUBODH KUMAR SINGH | October 19, 2025 12:10 AM

संवाददाता, कोलकाता.

मुर्शिदाबाद के भरतपुर के तृणमूल कांग्रेस के विधायक हुमायूं कबीर के सुर व तेवर फिर तल्ख हुए. इस बार उन्होंने दो विधानसभा क्षेत्रों से चुनाव लड़ने की चेतावनी दी है. पत्रकारों से बातचीत में कबीर ने कहा कि यदि दोनों सीटों पर जीत हासिल हुई, तो मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उन्हें आदर के साथ पार्टी में स्वीकार करेंगी. पार्टी द्वारा उन्हें पहले भी विवादास्पद टिप्पणी करने के लिए चेतावनी दी जा चुकी है. ऐसे में उनकी लगातार टिप्पणियों को लेकर अगले वर्ष राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव में उनका तृणमूल से उम्मीदवार बनाये जाने पर अब सवाल उठने लगे हैं.

कबीर ने कथित तौर कहा कि पार्टी उन्हें किसी भी सीट से उम्मीदवार बनाये या नहीं, यह समय तय करेगा. उन्होंने भरोसा दिलाया कि यदि भरतपुर से उम्मीदवार बनाये गये, तो वह पार्टी के लॉयल सिपाही के रूप में चुनाव लड़ेंगे.

हालांकि, उन्होंने भरतपुर में तृणमूल कमेटी के गठन में देरी पर नाराजगी जतायी और कहा कि 17 फरवरी को अपना पैनल मुख्यमंत्री के पास भेजा था. यदि उसी के अनुसार नेतृत्व घोषित किया गया, तो वह चुनाव लड़ेंगे. अन्यथा मुर्शिदाबाद की दो सीटों रेजीनगर और बेलडांगा विधानसभा सीटों से चुनाव लड़ेंगे. दोनों सीटों पर जीतने के बाद वह फिर मुख्यमंत्री के पास जाकर आदर के साथ पार्टी में लौटेंगे.

उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ेंगे या नहीं. कबीर ने कहा कि वह 43 साल से राजनीति कर रहे हैं और उनकी अपनी नीति क्या है, यह अभी वह नहीं बतायेंगे. इधर, विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने तृणमूल विधायक हुमायूं कबीर पर कटाक्ष करते हुए कहा कि हुमायूं सुबह एक पार्टी, दोपहर में दूसरी और रात को तीसरी पार्टी करते हैं. यदि वह भरतपुर और रेजीनगर से चुनाव लड़ेंगे, तो मान लें कि वह हार जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है