पीड़िता के पिता बोले, अभया मंच कर रहा राजनीति
आरजी कर मेडिकल कॉलेज की मृत महिला चिकित्सक के पिता ने ''अभया मंच'' पर राजनीति करने का आरोप लगाया.
संवाददाता, कोलकाता
आरजी कर मेडिकल कॉलेज की मृत महिला चिकित्सक के पिता ने ””””अभया मंच”””” पर राजनीति करने का आरोप लगाया. उन्होंने साफ कहा- ””””अभया मंच”””” वाममोर्चा समर्थित है. उन्होंने कहा कि नवान्न अभियान से पहले वह विभिन्न दलों के पास गये थे. इस दौरान माकपा के नेताओं ने उन्हें बताया कि अभया मंच संचालन उनकी पार्टी के द्वारा ही किया जाता है. अभया के पिता ने बताया कि वेस्ट बंगाल जूनियर डॉक्टर्स फ्रंट एसयूसीआइ द्वारा संचालित होता है. इसके जवाब में अभया मंच के वरिष्ठ सदस्य प्रो डॉ उत्पल बंद्योपाध्याय ने बताया कि आरजी कर कांड को लेकर हम पहले दिन से लड़ाई कर रहे हैं.
वहीं वाम दल के किसी नेता या दूसरे किसी पार्टी के नेता हमारे बैनर तले कभी नहीं आये हैं. कहा कि अभया के पिता ने क्योंकि इस तरह का बयान दिया है यह हम नहीं जानते हैं. उन्होंने यह भी बताया कि वह शनिवार रात अभया मंच के सदस्य अस्पताल में भर्ती अभया की मां से मुलाकात करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
