पाक के लिए जासूसी और टेरर फंडिंग में दो से की गयी पूछताछ

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआइए) पाकिस्तान के लिए जासूसी करने और टेरर फंडिंग से जुड़े मामले में कोलकाता कनेक्शन का पता लगाने में जुटी है. गत शनिवार को ही एनआइए ने पश्चिम बंगाल सहित देश के आठ राज्यों में लगभग 15 स्थानों पर छापेमारी की थी और अभियान के दौरान कुछ डिजिटल उपकरण, वित्तीय लेन-देन से संबंधित दस्तावेज और अन्य महत्वपूर्ण सामान जब्त किये गये थे. सूत्रों के अनुसार, मंगलवार को भी एनआइए के अधिकारियों ने पोर्ट इलाके के दो व्यवसायियों से पूछताछ की है.

By BIJAY KUMAR | June 3, 2025 10:36 PM

कोलकाता.

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआइए) पाकिस्तान के लिए जासूसी करने और टेरर फंडिंग से जुड़े मामले में कोलकाता कनेक्शन का पता लगाने में जुटी है. गत शनिवार को ही एनआइए ने पश्चिम बंगाल सहित देश के आठ राज्यों में लगभग 15 स्थानों पर छापेमारी की थी और अभियान के दौरान कुछ डिजिटल उपकरण, वित्तीय लेन-देन से संबंधित दस्तावेज और अन्य महत्वपूर्ण सामान जब्त किये गये थे. सूत्रों के अनुसार, मंगलवार को भी एनआइए के अधिकारियों ने पोर्ट इलाके के दो व्यवसायियों से पूछताछ की है. जांच के बाबत, एनआइए की ओर से इस बारे में आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं बताया गया है. इसके एक दिन पहले यानी सोमवार को एनआइए ने मोमिनपुर के एक ट्रैवल एजेंसी के मालिक से पूछताछ की थी. आशंका है कि उस एजेंसी से तीन ऐसे ट्रांजेक्शन किये गये हैं, जिनका संबंध आतंकवाद से हो सकता है. एनआइए हाल ने पिछले महीने ही पाकिस्तान के लिए कथित रूप से जासूसी करने के आरोप में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के पूर्व सहायक उपनिरीक्षक (एएसआइ) मोतीराम जाट को गिरफ्तार किया था. जांच एजेंसी को जाट की जासूसी गतिविधियों को लेकर कई महत्वपूर्ण तथ्य मिले हैं, जिसके तार कोलकाता से भी जुड़े हैं. यह आशंका भी खारिज नहीं की जा रही है कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आइएसआइ ने टेरर फंडिंग के लिए कोलकाता को अपने वित्तीय लेन-देन केंद्र के रूप में बना रखा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है