समय के साथ बढ़ रहा डिजिटल मीडिया का महत्व और प्रभाव : कुणाल घोष

डिजिटल मीडिया फेडरेशन का पहला राज्य सम्मेलन संपन्न

By Prabhat Khabar News Desk | February 23, 2025 11:06 PM

डिजिटल मीडिया फेडरेशन का पहला राज्य सम्मेलन संपन्न कोलकाता. महानगर में डिजिटल मीडिया फेडरेशन का पहला राज्य सम्मेलन रविवार को कोलकाता प्रेस क्लब में संपन्न हुआ. सम्मेलन में तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश महासचिव कुणाल घोष, पार्टी के नेता देबांग्शु भट्टाचार्य, पार्षद अरूप चक्रवर्ती समेत डिजिटल मीडिया से जुड़े लोग भी मौजूद रहे. श्री घोष ने कहा : समय के साथ डिजिटल मीडिया के महत्व व प्रभाव में भी वृद्धि हो रही है. एक समय था जब प्रिंट मीडिया के अलावा कुछ अन्य सोचा नहीं जा सकता था. आकाशवाणी का प्रभाव लंबे समय से था और आज भी है. इसके बाद दूरदर्शन और निजी समाचार चैनल सामने आये. अब डिजिटल मीडिया चलन हुआ है. नया कुछ परिवर्तन होने के दौरान कुछ तकनीकी मुद्दे और अन्य समस्याएं आती हैं. उन्होंने कहा : डिजिटल मीडिया ने उस सिद्धांत को तोड़ा है, जहां ऐसा समझा जाता था कि समाचार कुछ ही मीडिया संस्थान द्वारा तय किये जाते हैं. यह एक प्लस प्वाइंट है. मुझे लगता है कि समय के साथ डिजिटल मीडिया का प्रभाव बढ़ता जायेगा. तृणमूल प्रवक्ता देबांग्शु भट्टाचार्य के अनुसार डिजिटल मीडिया को उस बिंदु पर पहुंचना चाहिए, जहां उन्हें किसी भी राजनीतिक दल के पास रहने की आवश्यकता न हो. डिजिटल मीडिया और पर्सनल कंटेंट क्रिएटर के बीच अंतर स्पष्ट होना जरूरी है. डिजिटल मीडिया फेडरेशन के पहले राज्य सम्मेलन में यह मांग उठायी गयी कि प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों की तरह ही डिजिटल मीडिया से जुड़े पत्रकारों को भी मान्यता व सुविधाएं मिलें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है