एसआइआर पर सिर्फ बंगाल में हो रहा हो-हल्ला: दिलीप घोष

सिर्फ बंगाल में लोगों के मरने की बात कही जा रही है.

By SANDIP TIWARI | November 21, 2025 1:02 AM

कोलकाता. प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष व वरिष्ठ नेता दिलीप घोष ने गुरुवार को संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि देशभर में एसआइआर चल रहा है, लेकिन कहीं कोई समस्या नहीं है. सिर्फ बंगाल में लोगों के मरने की बात कही जा रही है. श्री घोष ने कहा कि यह तृणमूल सरकार द्वारा एसआइआर प्रक्रिया को बाधित करने की साजिश है. तृणमूल को डर है कि एसआइआर प्रक्रिया से अवैध घुसपैठिये, रोहिंग्या का नाम कट जायेगा, जो उनके वोट बैंक हैं. वहीं, राज्य में जारी एसआइआर (विशेष गहन पुनरीक्षण) प्रक्रिया के बीच अवैध प्रवासियों का बांग्लादेश लौटने का सिलसिला जारी है. इसी पृष्ठभूमि में भाजपा नेता दिलीप घोष ने कहा कि बीएसएफ को बांग्लादेश के साथ सभी चेकपोस्ट खोल देना चाहिए, जो लोग बांग्लादेश जा रहे हैं, उन्हें छोड़ देना जाना चाहिए. लेकिन उन्हें वापस आने की अनुमति नहीं मिलनी चाहिए. यही मौका है, जब बंगाल की जनसंख्या 10-20 लाख कम हो जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है