चार अधिकारियों को आयोग ने एसआरओ के रूप में किया नियुक्त
चुनाव आयोग ने शनिवार को पश्चिम बंगाल में चल रही मतदाता सूची की विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) प्रक्रिया को और तेज करने के लिए नयी दिल्ली में अलग-अलग मंत्रालयों से जुड़े चार और आइएएस अधिकारियों को विशेष सूची पर्यवेक्षण (एसआरओ) नियुक्त किया है.
कोलकाता. चुनाव आयोग ने शनिवार को पश्चिम बंगाल में चल रही मतदाता सूची की विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) प्रक्रिया को और तेज करने के लिए नयी दिल्ली में अलग-अलग मंत्रालयों से जुड़े चार और आइएएस अधिकारियों को विशेष सूची पर्यवेक्षण (एसआरओ) नियुक्त किया है. जानकारी के अनुसार, चुनाव आयोग ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के उप सचिव डॉ शैलेश, त्रिपुरा के सेंसस ऑपरेशन के निदेशक रतन विश्वास, युवा मामले और खेल मंत्रालय के खेल विभाग के निदेशक संदीप आर राठौड़ और सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्रालय के विकास सिंह को एसआरओ के रूप में नियुक्त किया है. इससे पहले आयोग ने बंगाल में एसआइआर प्रक्रिया के लिए गृह मंत्रालय, रक्षा, वित्त, ग्रामीण विकास और सूचना और प्रसारण जैसे मंत्रालयों के पांच वरिष्ठ नौकरशाहों को नियुक्त किया था. आयोग ने चारों नौकरशाहों को अलग-अलग लिखे पत्र में बताया है कि एसआइआर के तौर पर उनकी नियुक्तियां यह सुनिश्चित करने के लिए की गयी हैं कि मतदाता सूची में ‘कोई भी योग्य व्यक्ति नामांकन से छूट न जाये और साथ ही किसी भी अयोग्य मतदाता का चुनावी रोल में शामिल न हो.’
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
